चाणक्य-नीति

Chanakya Niti: चरित्रहीन महिलाओं को पहचानने के आसान टिप्स, जाने क्या कहती है चाणक्य नीति

Chanakya Niti :- प्रकृति ने ही स्त्री को कोमलता, सौम्यता और ममता का गुण भरपूर मात्रा में दिया है. प्रत्येक महिला में हर तरह के गुण और अवगुण होते हैं. इसलिए कहा जाता है कि Women को पहचानना बहुत मुश्किल है. स्त्रियों के लिए कहा गया है कि ‘औरत के दुनिया में कौन पहचाने त्रिया चरित्र देवो न जाने.’ आज हम अपने इस आर्टिकल से बताएंगे कि चरित्रहीन महिलाओं की पहचान कैसे होती है.

chankya niti

चाणक्य नीति में महिलाओं के बारे में बताया गया है बहुत कुछ

Acharya Chanakya ji ने कहा है कि उन्होंने अपनी चाणक्य नीति पुस्तक में महिलाओं के बारे में कई ऐसी बातें बताई हैं जिन पर विचार और उन बातों का अनुसरण करने वाले Person के जीवन में कभी भी दुख और धोखा नहीं मिलेगा. चाणक्य जी द्वारा लिखी गई पुस्तक में बहुत सी ऐसी परिस्थितियों के बारे में भी बताया गया है जो आज के समय में देखने को मिलती हैं.

कौन-कौन से हैं चरित्रहीन महिलाओं के लक्षण

  1. महिलाओं को हमेशा लक्ष्मी जी का दर्जा दिया जाता है. परंतु महिलाओं के चेहरे और उनके शरीर से कुछ ऐसे लक्षणों का पता लगता है जिससे उनको अशुभ माना जाता है.
  2. बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं जिनके व्यवहार से पूरे खानदान का विनाश हो जाता है. ऐसी स्त्रियों को ही सामाजिक भाषा में अशुभ या कुलक्षणी कहा जाता है.ऐसी महिलाओं को पहचानना बहुत मुश्किल है. ऐसी महिलाओं को जब तक नहीं पहचान सकते जब तक हम इनको अच्छी तरह से जान ना ले.
  3. चरित्रहीन महिलाओं को एक से अधिक पुरुषों के साथ संबंध बनाने में भी कोई शर्म नहीं आती. ऐसी महिलाओं के बहुत सारे पुरुष मित्र होते हैं. इस तरह के महिलाएं बहुत ही शातिर तरीके से पुरुषों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर रखती हैं. इन महिलाओं के दिल में कोई और इंसान होता है और यह किसी और के साथ संबंध भी बना लेती हैं. इस तरह की महिलाएं प्यार किसी और से और इजहार किस किसी और से करती हैं.
  4. जिस महिला के पैर का पिछला भाग ज्यादा मोटा होता है वह महिलाएं भी घर के लिए अशुभ मानी जाती हैं. इसी तरह जिस महिला का पैर का पीछे वाला भाग बहुत ज्यादा पतला होता है या सुखा हुआ होता है ऐसी महिलाएं अपने जीवन में विभिन्न प्रकार की पीड़ा का सामना करते हैं.
  5. जिस महिला के पैर के कनिष्ठा उंगली और उसके साथ वाली उंगली धरती को स्पर्श ना करती हो और अंगूठे के साथ वाली उंगली अंगूठे से ज्यादा लंबी हो ऐसी स्त्रियां हालात और परिस्थितियों के अनुसार अपने चरित्र को बदल लेती हैं.  ऐसी महिलाओं का Nature बहुत ही गुस्से वाला होता है. उन पर नियंत्रण कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसी महिलाओं के चरित्र पर कभी भी विश्वास नहीं किया जा सकता.
  6. जिन महिलाओं का माथा अधिक लंबा होता है वह महिलाएं अपने देवर के लिए अशुभ होती हैं और जिन महिलाओं का पेट लंबा होता है वह अपने ससुर के लिए और जिनका कमर के नीचे का हिस्सा भारी होता है वह अपने पति के लिए बहुत अशुभ मानी जाती है.
  7. जिसमें महिला का पेट अगर घड़ी की तरह होता है वह महिला पूरे जीवन में गरीबी और दरिद्रता से गुजरती है. जिन महिलाओं का पेट ज्यादा लंबा या गद्देदार होता है उन महिलाओं की किस्मत बहुत खराब होती है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे