चाणक्य-नीति

Chanakya Niti: प्यार में बहुत कामगार होती है चाणक्य की ये तीन बातें, कभी नहीं आती है रिश्ते में खटास

Chanakya Niti :- आचार्य चाणक्य के मुताबिक पति- पत्नी का रिश्ता एक सिक्के के दो पहलू के जैसा होता है. एक दूसरे के बिना उनका जीवन अधूरा रहता है. परंतु कई बार गलतफहमी या छोटी- मोटी समस्या के कारण पति- पत्नी तथा प्यार करने वालों के रिश्ते में दरार आ जाती है. प्रेम या फिर विवाहित जीवन में दोनों को एक दूसरे के सुख का ध्यान रखना चाहिए. जीवन में कई बार ऐसा भी होता है कि पति – पत्नी एक दूसरे की खुशी के लिए अपनी इच्छा का त्याग कर देते हैं. ऐसे ही छोटे – छोटे त्यागो में Love और Married Life की सफलता छिपी होती है .

chanakya niti 2

Partner से कभी ना बोले झूठ 

आधा सच तथा आधा झूठ रिश्तो में जहर के बराबर होता है. चाणक्य के अनुसार Love Relationship तथा वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाना है तो स्वयं को आईने की तरह साफ बनाना पड़ेगा. इन रिश्तो में एक जैसा सोचने से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि दोनों एक साथ सोचे तथा समस्या पर एक साथ विचार करें तभी उसका हल हो सकेगा. प्यार के रिश्ते में Partner को बराबरी का दर्जा देना चाहिए . अपने Partner की सभी बातें सुने तथा फिर साथ मिलकर परेशानियों का निवारण करें. अपने Partner से कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए .

प्रेम और समर्पण

प्रेम तथा समर्पण रिश्ते की नींव  होते हैं. समर्पण का अर्थ होता है कि रिश्ते में व्यक्ति की कितनी भूमिका है. Chanakya Niti के अनुसार छोटे – छोटे त्याग की Love Life तथा वैवाहिक जीवन को सफल बनाते हैं. जो लोग रिश्ते में तुम और मैं की भावना रखते हैं वह Relationship को अच्छे से नहीं निभा पाते हैं. परंतु जो लोग रिश्ते में हम की भावना रखते हैं वह अपने रिश्तो को बहुत अच्छे से निभाते हैं. ऐसी रिश्तो में दुख तकलीफ की गुंजाइश ना के बराबर हो जाती है. प्रेम संबंध हो या फिर शादीशुदा जीवन, यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो उसके प्रति ईमानदार रहें. क्योंकि भरोसे से ही रिश्ते मजबूत होते हैं और आपका Partner आप पर आंख बंद करके भरोसा कर सकता है.

अपने निर्णय ना थोपे

कहा जाता है कि प्रेम की बुनियाद भरोसा होता है . यदि किसी रिश्ते में भरोसा नहीं होता तो वह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता है. जो व्यक्ति अपने जीवनसाथी को उसकी मर्ज़ी के अनुसार जीने की आजादी देते हैं, उनका रिश्ता हमेशा सफल होता है. जो व्यक्ति अपने निर्णय अपने Partner से परामर्श कर लेते है, वह हमेशा प्रेम संबंध में खुश रहते है. चाणक्य कहते हैं कि घर तथा काम की जिम्मेवारी को समान रूप से बांटने वाले युवक – युवतियों के बीच विवाद की संभावना शुन्य के बराबर हो जाती है. एक दूसरे का हाथ बांटने से Couples हमेशा हंसी – खुशी रहती है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे