चाणक्य-नीति

Chanakya Niti: इन आदतों से नाराज हो जाती है मां लक्ष्मी, घर में रहती है आर्थिक परेशानी

Chanakya Niti :- चाणक्य इतिहास के महान विद्वान थे. चाणक्य की नीतियों पर चलकर ही चंद्रगुप्त मौर्य ने पूरे भारत पर शासन किया था. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में उन सभी बातों का जिक्र किया है, जो सभी परिस्थितियों में व्यक्ति के लिए कामगार साबित होती है. Chanakya Niti के मुताबिक व्यक्ति की कुछ ऐसी आदतें होती है, जिनसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. चलिए आज हम आपको उन आदतों के बारे में बताते हैं जिनका त्याग करके आप अपने घर में मां लक्ष्मी की कृपा बना सकते हैं.

chanakya niti

आज का काम कल पर न टाले 

चाणक्य के मुताबिक कभी भी आज के काम को कल के लिए नहीं टालना चाहिए. किसी को भी यह नहीं पता होता कि कल क्या होगा. इसलिए अच्छा यही है कि आप अपने अधूरे काम जल्द से जल्द पूरा कर ले. माना जाता है कि कल पर टाला गया कार्य अधिकतर विफल ही होता है. जिसके दुख में हम केवल पछतावा करते ही रह जाते हैं.

ऐसे बढ़ाएं मान – सम्मान

अपनी नीतियों में चाणक्य ने जीवन को बेहतर तरीके से जीने तथा समाज में मान – सम्मान बढ़ाने से जुड़े कई उपाय बताए हैं. उनके अनुसार व्यक्ति के जीवन में कुछ ऐसे ही कार्य होते हैं, जिन्हे सेहतमंद रहते हुए ही पूरा कर लेना चाहिए. यदि आप समय पर यह कार्य नहीं करते तो समय निकलने के बाद आप सिर्फ पछतावा करते ही रह जाते हैं.

समाज कल्याण के कार्य

चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को केवल खुद की बेहतरी के लिए ही नहीं सोचना चाहिए अपितु सामाजिक कल्याण के भी कार्य करने चाहिए. सामाजिक कल्याण के कार्य करने के लिए व्यक्ति को कभी भी बूढ़े होने का इंतजार नहीं करना चाहिए. क्योंकि कोई नहीं जानता कब किसकी मौत लिखी है. अतः जब भी मौका मिले आप यह काम करें. इससे आपका समाज में मान –  सम्मान भी बढ़ता है.

केवल अपने हित के बारे में न सोचे

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को केवल अपनी भलाई के लिए नहीं सोचना चाहिए. अपितु, समाज की भलाई के लिए भी कुछ कार्य करने चाहिए. कुछ व्यक्ति खुद में और अपने परिवार में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि इन सब पर ध्यान ही नहीं देते है . आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सामाजिक कार्य करना भी खुद की भलाई का ही एक हिस्सा माना जाता है.

आर्थिक लाभ के उपाय 

कहते हैं कि मनुष्य चाहे कितना भी धनवान क्यों न हो. परंतु,  पैसों को लेकर उसकी चाहत कभी भी खत्म नहीं होती है. आचार्य चाणक्य ने अपनी Chanakya Niti में आर्थिक लाभ से जुड़े कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में जिक्र किया है. उनके अनुसार कुछ ऐसी जगह होती है जहां व्यक्ति को धन खर्च करने में पीछे नहीं हटना चाहिए. इन स्थानों पर पैसे खर्च करने से धन और वैभव में वृद्धि होती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि वह कौन सी जगह है.

यहाँ करें धन खर्च

चाणक्य के अनुसार यदि आप किसी धार्मिक स्थल पर पूजा –  अर्चना या दर्शन के लिए जाते हैं तो वहां दान दक्षिणा करना शुभ माना जाता है. पवित्र स्थानों पर दान करने से आपके जीवन में सुख – समृद्धि का आगमन होता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार यहां पैसा खर्च करने से आपकी दौलत कम नहीं होती है, अपितु आपके धन – वैभव में वृद्धि होती है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे