गैजेट

आज ही बदले आपकी ये तीन आदतें, नहीं तो बम की तरह फट सकती है आपके फोन की बैटरी

टेक डेस्क :- पिछले कुछ दिनों से पढ़ने वाली भयंकर गर्मी ने सभी को परेशान किया हुआ है. इतनी भयंकर गर्मी में आपको खुद की Care करने के साथ – साथ अपने Mobile Phone की Care करना भी बहुत आवश्यक है. कई Reports के अनुसार इंसान के साथ – साथ फोन भी Heat Wave का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में आपको Phone Use करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, वरना आपका फोन बम की तरह फट सकता है. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि वह कौन सी गलतिया है,  जिन्हें करने से आपका Mobile Phone Blast भी हो सकता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

mobile fire

फोन के ओवरहीट होने से ब्लास्ट का खतरा

जैसा कि आप जानते हैं Heat Wave के कारण Mobile Phone Damage हो जाते हैं तथा उनमें फटने का खतरा बढ़ जाता है. यदि आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा ना हो तो आप अपने फोन को Direct Sunlight में ना रखें. Direct सनलाइट के संपर्क में आने से आपका Phone Overheat हो सकता है. Overheat होने से आपके फोन में Blast होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

 पूरी रात फ़ोन चार्ज करने से बचे

यदि आप अपने फोन को ओवरहीट होने से बचाने चाहते हैं तो आपको रात को सोते समय अपना फोन Charging में नहीं लगना चाहिए. कई बार देखा गया है कि लोग सोते समय अपना फोन Charging में लगा देते हैं और सुबह उठने के बाद ही फोन को चार्जिंग से हटाते हैं. इससे आपके Device को नुकसान हो सकता है. हालांकि, मौजूदा समय में आने वाले अधिकतर Smartphones में फुल चार्ज होने पर Auto Cut का फीचर आता है, परंतु पुराने Phones में यह फीचर नहीं है. इसलिए आवश्यक है कि आप सावधानी बरतें और फोन को ज्यादा देर चार्ज करने से बचे.

फोन को ओवरलोड ना करें 

यदि आप अपने फोन के Processor को Overload कर देते हैं तो यह आपको मुसीबत में डाल सकता है. आपको अपने फोन में लिमिट से ज्यादा Heavy Apps तथा Games डालने से बचना चाहिए क्योंकि इससे फोन Hang होने लगता है. इससे Phone के प्रोसेसर पर भी Load पड़ता है. जानकारी के लिए आपको बता दे कि आप अपने फोन को Continue ज्यादा इस्तेमाल ना करते रहे, फोन को थोड़ा Rest भी करने दे.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button