करनाल में स्टेज पर गिरते- गिरते बचे CM मनोहर लाल, सुरक्षा गार्ड ने सिर के बल गिरने से बचाया
करनाल :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मधुबन पुलिस अकादमी में 72 वी ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर गेम 2023 की शुरुआत करने के लिए मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने बच्छेर स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय 72 वे अखिल भारतीय कुश्ती कलस्टर का भी शुभारंभ किया. इस दौरान हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो तेजी से Viral हो रहा है. बता दे कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल दौरे पर थे, इस दौरान वह बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए.
गिरने से बाल- बाल बचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल में मधुबन पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जब वह मंच की तरफ बढ़ रहे थे तो वह लड़खड़ा गए और उन्हें समझने में कुछ समय लग गया. CM को लड़खड़ाते हुए देख जवान ने उन्हें पकड़ लिया, जिससे वह गिरने से बच गए. यदि जवान बीच में नहीं आता, तो CM सिर के बल गिर सकते थे और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.
बाद में CM भी घटना पर हंसते नजर आए
जब कार्यक्रम शुरू हुआ था, उस दौरान सीएम ने अलग-अलग टीम के कोच और मैनेजर के साथ मुलाकात की थी, उसी दौरान जब वह मंच की तरफ आगे बढ़ रहे थे तभी यह घटना घटित हुई. उसके बाद CM भी हंसते हुए भी नजर आए और वह भी इस बारे में बात कर रहे थे कि उनके पैर में कुछ फस गया था जिस वजह से उनके पैर लड़खड़ा गए और यह घटना हुई.