स्पोर्ट्सवायरल वीडियो

Cricket Viral Video: जड़ेजा और धोनी के बीच आई दरार, पत्नी ने कहा अपना रास्ता चुनो

स्पोर्ट्स डेस्क, Cricket Viral Video :- रविंद्र सिंह जडेजा और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के Players हैं. दोनों के बीच चल रहे आपसी विवाद की खबरें एक बार फिर से सुनने में आ रही हैं. कुछ समय पहले दोनों में अनबन हुई थी. लेकिन बाद में फिर सब ठीक-ठाक हो गया था.

ravindra jadeja cricket match

ट्वीट हो गया वायरल

अब हाल ही में दोनों खिलाड़ियों के बीच फूट डलने की खबर फिर से सामने आई है. यह खबर भी Media में तब फैली जब रविंद्र सिंह जडेजा ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसका मतलब ऐसा निकल रहा था कि बुरे को बुरे का सिला जल्द ही मिल जाता है. इसके साथ ही रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने भी लिखा कि अब उन्हें अपना रास्ता चुन लेना चाहिए.

धोनी और जडेजा की Viral Video में आया यह नज़र

77 रनों से जीत हासिल करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी और जडेजा के बीच बातचीत के दौरान ऐसा नजर आया जैसे महेंद्र सिंह धोनी रविंद्र जडेजा को कुछ समझा रहे हैं. वीडियो देखने पर ऐसा लगा जैसे रविंद्र सिंह जडेजा महेंद्र सिंह धोनी की बात सुनकर स्तब्ध और नाराज से हैं. अब आगे होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के Playoff में इस अंदरूनी विवाद का कितना असर पड़ता है यह तो मैच के दौरान ही पता चलेगा.

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भिड़ेंगी चेन्नई और गुजरात की टीम

मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला उन्हीं की जमीन पर चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शीर्ष पर काबीज गत विजेता गुजरात टाइटंस से होगा. चेन्नई अगर जीत हासिल करती है तो वही से Final में पहुंच जाएगी. अगर हार जाती है तो फिर यह तय है कि उसे Qualifier 2 में लखनऊ बनाम मुंबई के Eliminator के विजेता से सामना करना पड़ेगा.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे