फाइनेंस

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों की हो गई चांदी, अबकी बार 27000 रुपए बढ़ कर आएगी सैलरी

नई दिल्ली :- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अगर आप अभी एक केंद्रीय कर्मचारी हैं तो इस खबर को सुनकर आपका चेहरा खिल जाएगा.  आपको बता दे कि सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत DA में वृद्धि कर दी है. जिसके बाद महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

paise loan

लॉकडाउन में लगी थी म्हंगाई भत्ते पर रोक 

इससे पहले March के महीने में भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी.  इस वृद्धि के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 27 हजार रुपए से ज्यादा का Increment हो सकता है.  आइए आपको बताते हैं कि आखिर केंद्र सरकार के फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा देखने को मिल सकता है और उसका पूरा Calculation किस प्रकार रहने वाला है. कोविड 19 के बाद Lockdown में महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी थी.

सितंबर 2022 के बाद 38 फीसदी हो गया था DA

इसके बाद जुलाई 2021 महंगाई भत्ते को 17 से फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया गया था, फिर  अक्टूबर 2021 में इसमें तीन फीसदी का इजाफा किया गया और महंगाई भत्ते को 31 फीसदी कर दिया गया. इसके बाद मार्च 2022 में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी हो गया. जो कि एक January से 2022 से लागू किया गया. सितंबर 2022 को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की घोषणा की गई और डीए बढ़कर 38 फीसदी हो गया. यह 1 July से प्रभावी किया गया था.

मार्च 2023 में 4 फ़ीसदी बढ़ाया गया था महंगाई भत्ता

मार्च 2023 में महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की गई थी अब फिर से 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. इसका अर्थ है कि लगातार तीसरी बार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया गया है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA बढ़ोतरी की घोषणा होने के साथ, जुलाई 2023 से आगे का एरियर भी अक्टूबर की Salary में जोड़कर दिया जाएगा. एरियर का भुगतान प्रतिशत वृद्धि के आधार पर ही होगा.

Minimum Basic Salary पर डीए में वृद्धि 

1. बेसिक सैलरी : 18,000 रुपए

2. 42 फीसदी के बेस पर डीए : 7,560 रुपए प्रतिमाह

3. 46 फीसदी के बेस पर DA : 8,280 रुपए प्रति माह

4. डीए में कितना हुआ इजाफा: 8,280 – 7,560 = 720 रुपए प्रति माह

5. डीए में सालाना इजाफा: 720 X 12 = 8,640 रुपए

Maximum Basic Salary  पर डीए में Increment

1. बेसिक सैलरी : 56900 रुपए

2. 42 फीसदी के बेस पर डीए : 23,898 रुपए प्रति महीना

3. 46 फीसदी के बेस पर डीए : डीए में 26,174 रुपए प्रति माह

4. डीए में कितना हुआ Increment : 26,174 23,898= 2,276 रुपए प्रति माह

5. डीए में सालाना इजाफा : 2,276 रुपए X 12 = 27,312 रुपए

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button