मंडी भाव

Dal Mandi Rate: आम जनता को सरकार की बड़ी राहत, अब केवल 60 रूपये किलो में खरीद सकेंगे दाल

नई दिल्ली, Dal Mandi Rate :- समय के साथ साथ महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही है कि लोगों के लिए खाद्य सामग्री खरीदना भी मुश्किल हो रहा है. घर के सामान से लेकर Kitchen के सामान तक कोई भी चीज महंगाई से अछूती नहीं रही है. अगर टमाटर के भाव की बात करें तो टमाटर पिछले दिनों 200- 250 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बाजारों में बिक रहा था. वही अब लोगों के लिए दाल खरीदना भी मुश्किल हो रहा है. महंगाई से दाल भी अछूती नहीं रही है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने आम आदमी के लिए बड़ा महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

dal price

टमाटर के भाव सातवें आसमान पर

जब टमाटर के भाव सातवें आसमान पर थे तो सरकार ने सस्ते दाम पर टमाटर बेचने शुरू कर दिए थे. जहाँ अब चना दाल की कीमतें भी बढ़ गई है तो सरकार अब कम कीमत पर चना दाल बेचने की तैयारी मे है. फिलहाल इस समय बाजारों मे चना दाल की कीमत 70 से 80 रूपये प्रति किलो तक है. भारत दाल ब्रांड के तहत उपभोक्ताओं को चना दाल 60 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी. जबकि इसकी बिक्री राष्ट्रीय देशभर में 703 नाफेड पर होंगी. यह NCCF केंद्रीय भंडार और मदर डेयरी के सफल रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होंगी.

उपभोक्ता शहरी दुकानों के माध्यम से करती है दालों का वितरण 

Monday को खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने Subsidy वाली चना दाल की बिक्री शुरू की है. भारत दाल ब्रांड के अंतर्गत 1 किलो पैक  60 रुपए और 30 किलोग्राम पैक के लिए 55 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से चना दाल दी जाएगी. चना दाल राज्य सरकारों को उनकी कल्याणकारी योजनाओं के तहत पुलिस और जेलो की आपूर्ति के लिए और उपभोक्ता सरकारी दुकानों के माध्यम से वितरण के लिए भी केंद्र सरकार ही चना दाल उपलब्ध करवाती है.

अरहर की दाल की कीमत नहीं बढ़ी 

देश में महंगाई लगातार बढ़ ही रही है कम होने का नाम नहीं ले रही. पिछले वर्ष June महीने की अपेक्षा June 2023 तक अरहर की दाल में 7 फीसदी तक वृद्धि हुई है. करीब 1 वर्ष के अंदर अरहर की दाल के दाम 32 फ़ीसदी तक बढ़ गए है. डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से पिछले वर्ष जुलाई महीने तक अरहर की दाल के भाव 103. 03 रुपए था जोकि 16 जुलाई 2023 तक अरहर दाल की कीमत 32 फीसदी बढ़कर 136.29 रूपये किलो हो गई है. बढ़ती महंगाई में लोगों के लिए दाल खरीदना भी काफी मुश्किल हो रहा है.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे