नई दिल्ली

DDA की नई हाउसिंग योजना से पूरा होगा अपने घर का सपना, जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली में खुद का घर लेने की सोच रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) 15 अगस्त से पहले एक नई प्रीमियम हाउसिंग योजना लेकर आ रहा है, जिसे उपराज्यपाल की मंजूरी भी मिल चुकी है। इस योजना के तहत दिल्ली के बेहतरीन इलाकों में 250 फ्लैट्स बेचे जाएंगे। खास बात यह है कि इन फ्लैट्स के साथ कार और स्कूटर पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी।

flats

कहां मिलेंगे ये फ्लैट्स?

इस योजना के तहत DDA ने फ्लैट्स को अलग-अलग इनकम ग्रुप्स के हिसाब से बांटा है:

  • हाई इनकम ग्रुप (HIG): वसंत कुंज, जसोला (पॉकेट 1B), और द्वारका सेक्टर 19B में 39 फ्लैट्स।

  • मिडिल इनकम ग्रुप (MIG): जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका, और पीतमपुरा में 48 फ्लैट्स।

  • लोअर इनकम ग्रुप (LIG): रोहिणी में 22 फ्लैट्स।

  • एक्सपेंडेबल हाउसिंग स्कीम (EHS): द्वारका के नसीरपुर (पॉकेट 9) में 66 फ्लैट्स।

  • सेल्फ फाइनेंसिंग स्कीम (SFS): रोहिणी सेक्टर 18 और शालीमार बाग में 2 फ्लैट्स।

क्या मिलेंगी सुविधाएं?

  • कार और स्कूटर गैरेज:

    • पीतमपुरा में 16 कार गैरेज

    • माल रोड और अशोक विहार में 51 स्कूटर गैरेज

  • बेहतर लोकेशन: सभी फ्लैट्स दिल्ली के प्रमुख इलाकों में स्थित होंगे।

  • आधुनिक सुविधाएं: घर के साथ बुनियादी सुविधाएं जैसे सीवर, बिजली, पानी, सुरक्षा आदि मिलेंगी।

योजना क्यों है खास?

  • DDA की यह योजना प्रीमियम लोकेशन और अत्याधुनिक सुविधा के कारण पहले से अलग और आकर्षक है।

  • पहली बार पार्किंग को योजना का हिस्सा बनाया गया है।

  • सीमित संख्या में फ्लैट्स होने के कारण यह योजना हाई डिमांड में हो सकती है।

कब से होगी शुरुआत?

यह योजना 15 अगस्त से पहले कभी भी लॉन्च की जा सकती है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और आवेदन की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

किसे मिलेगा लाभ?

  • दिल्ली में घर खरीदने के इच्छुक मध्यम और उच्च आय वर्ग के लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • खासकर वे लोग जो अच्छी लोकेशन और प्रॉपर पार्किंग सुविधा के साथ फ्लैट लेना चाहते हैं।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे