ज्योतिष

Death Signs: जीवन में ये संकेत बताते हैं बेहद करीब ही है मौत, शिव पुराण में साफ- साफ किया गया है जिक्र

आध्यात्म डेस्क, शिव पुराण :- जन्म और मृत्यु मनुष्य के जीवन की सच्चाई है. जन्म लेने के बाद मनुष्य को मृत्यु का भय बना रहता है. बहुत सारे मनुष्य ऐसे हैं जिन्हें मृत्यु के नाम से भी भय लगता है. मृत्यु Life की एक ऐसी सच्चाई है जिससे मनुष्य कभी भाग नहीं सकता. बहुत सारे मनुष्य ऐसे होते हैं जिनको Death के बारे में जानने की उत्सुकता बनी रहती है. वहीं मृत्यु पर कुछ शोध भी किए जा रहे है कि मृत्यु के कुछ समय पहले तक व्यक्ति कैसा महसूस करता है. शिव पुराण और गरुड़ पुराण दोनों में मृत्यु से संबंधित कुछ तथ्यों के बारे में बताया गया है.

shivratri

कौवे का इस जगह पर बैठना  

शिव पुराण के अनुसार मनुष्य के जीवन में कुछ घटनाएं ऐसी भी होती है जोकि अशुभ होती है. जब किसी व्यक्ति के सिर पर अचानक से कौआ आकर बैठ जाए तो शिवपुराण में काफी अशुभ माना गया है. माना जाता है कि कौए का सिर पर आकर बैठना व्यक्ति की मृत्यु की ओर संकेत करता है. कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के सिर पर गिद्ध या कबूतर भी आकर बैठ जाए तो यह भी अशुभ माना जाता है. यदि ऐसा होता है तो समझ लो जीवन में कोई अनहोनी घटना घटित होने वाली है.

नाक, कान पथरा जाना 

शिव पुराण में बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति का मुंह, नाक, कान और जीभ पथरा जाती है तो भी यह संकेत देता है कि व्यक्ति की कुछ हफ्तों या महीनों में मृत्यु हो सकती है. यह संकेत बताता है कि मनुष्य को जितना हो सके अपने इष्ट देवता को याद करना चाहिए उसकी भक्ति करनी चाहिए, और अच्छे कर्म करना चाहिए. मृत्यु के बाद मनुष्य के कर्मों को ही देखा जाता है. इसके बाद ही मनुष्य को स्वर्ग, नरक और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

शरीर का रंग बदलना

शिव पुराण में बताया गया है कि जब किसी व्यक्ति की Death नजदीक आती है तो उसके शरीर का रंग पीला या सफ़ेद पड़ जाता है, और उसके शरीर पर बड़े- बड़े लाल रंग के चकते भी नजर आने लगते आते हैं. इसके अलावा शिवपुराण में बताया गया है कि व्यक्ति को कभी भी तेल, आईने या पानी में अपनी परछाई नजर नहीं आती और उसकी आंखें डर के मारे बड़ी होने लगती है तो वह भी मरने का संकेत है.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे