दिल्ली-NCR और हरियाणा को मिली नई रेलसेवा की सौगात, जानें रूट, समय और ठहराव की पूरी जानकारी
चंडीगढ़ :- हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। अब राज्य के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक नई ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। दौराई (अजमेर) – गोड्डा – दौराई (अजमेर) के बीच एक साप्ताहिक नई रेलसेवा शुरू की जा रही है, जिसका लाभ दक्षिण हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों को मिलेगा। खास बात यह है कि इस ट्रेन का ठहराव रेवाड़ी, नारनौल, अटेली, गुरुग्राम जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी रहेगा।
उद्घाटन विशेष ट्रेन का शेड्यूल
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, इस रूट पर उद्घाटन विशेष ट्रेन (09604) का संचालन 26 जुलाई शनिवार को किया जाएगा। यह ट्रेन शाम 4 बजे गोड्डा से रवाना होगी और सोमवार को दोपहर 1:30 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव इन स्टेशनों पर रहेगा:
पोडैयाहाट, हंसडीहा, मोहनपुर, देवघर, जसीडीह, झाझा, किऊल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, सुबेदारगंज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टुंडला, अलीगढ़, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़ और अजमेर।
नियमित सेवा का शेड्यूल
यह ट्रेन अब नियमित रूप से ट्रेन नंबर 19603/04 के रूप में साप्ताहिक रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।
-
ट्रेन संख्या 19603 (दौराई–गोड्डा)
यह सेवा 3 अगस्त से हर रविवार को दोपहर 3:30 बजे दौराई से रवाना होगी और सोमवार रात 10:20 बजे गोड्डा पहुंचेगी। -
ट्रेन संख्या 19604 (गोड्डा–दौराई)
वापसी सेवा 5 अगस्त से हर मंगलवार को सुबह 5 बजे गोड्डा से रवाना होगी और बुधवार शाम 5:20 बजे दौराई पहुंचेगी।
कोच की जानकारी
इस नियमित साप्ताहिक ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें शामिल हैं:
-
सेकंड एसी (2nd AC) – 1 कोच
-
थर्ड एसी (3rd AC) – 3 कोच
-
थर्ड एसी इकोनॉमी – 3 कोच
-
स्लीपर क्लास – 7 कोच
-
जनरल डिब्बे – 4
-
अन्य आवश्यक कोच – 4
हरियाणा के यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ
इस नई रेल सेवा से न केवल अजमेर और गोड्डा के बीच यात्रा करने वालों को सुविधा मिलेगी, बल्कि रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, गुरुग्राम और दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सीधा लाभ होगा। अब हरियाणा के यात्री झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों तक आरामदायक और सस्ती रेल सेवा का लाभ उठा सकेंगे।