Bhiwani News: भिवानी में चोरी के आरोपी को पकड़ने आई दिल्ली पुलिस ने दागी गोलियां, गांव वालो के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल
भिवानी :- सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस Video को देखकर आप भी काफी हैरान होने वाले हैं. दिल्ली पुलिस का हवाई फायरिंग का यह वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दे कि Haryana के भिवानी जिले के बवानीखेड़ा क्षेत्र में दिल्ली व स्थानीय पुलिस पहुंची थी. उन्होंने वार्ड नंबर 2 में चोरी के आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी. जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही थी, उसी समय कुछ लोग दिल्ली पुलिस से उलझ गए.
मजबूरन दिल्ली पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग
आरोपी पक्ष की महिलाएं विरोध जताते हुए दिल्ली पुलिस से हाथापाई करने लगी. आप वायरल हो रहे वीडियो में भी यह हाथापाई देख सकते हैं. जब दिल्ली पुलिस को लगा कि स्थिति अनियंत्रित हो रही है, तो उन्होंने हवाई फायरिंग की. दिल्ली पुलिस का हवाई फायरिंग का यह Video देखकर आसपास के इलाकों में भी हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस आरोपी को अपने साथ पकड़ कर ले गई.
यह था पूरा मामला
दिल्ली पुलिस के अनुसार वार्ड नंबर 2 निवासी नवीन उर्फ नक्कू पर दिल्ली के रणहोला पुलिस थाना में डेबिट कार्ड बदलकर रुपए चोरी करने का मामला दर्ज है. इसी मामले में पुलिस उसे पकड़ने के लिए कस्बा में स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची. जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए बस्ती में दबिश दी, तो वहां के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया और पुलिस के साथ भिड़ गए. कुछ लोग तो पुलिस के साथ हाथापाई पर भी उतर गए. इस पर Delhi Police ने हवाई फायरिंग कर दी.