भिवानी से मेरठ तक शुरू हुई सीधी बस सेवा, हजारों यात्रियों को होगा फायदा
भिवानी :- आज हम Roadways में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं. भिवानी और उसके आस पास के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. भिवानी रोड़वेज डिपो ने यात्रियों की सुविधा को और भी अच्छा करते हुए मेरठ तक सीधी बस सेवा शुरू कर दी है. मंगलवार काे राेड़वेज महाप्रबंधक नेत्रपाल खत्री व कर्मशाला प्रबंधक इंद्रजीत सिंह सांगवान की उपस्थिति में Workshop महिला कर्मचारियाें ने बस को आगे बढ़ने के लिए हरी झंडी दिखाई.
यात्रियों की मांग पर शुरू की गई बस सेवा
भिवानी Bus Stand से मेरठ तक सफर करने वाली यह बस हर रोज 1 बजकर 14 मिनट पर रवाना होकर वाया दिल्ली होते हुए रात साढ़े 8 बजे मेरठ पहुंचेगी. अगले दिन मेरठ से यह बस सुबह साढ़े 4 बजे वापस भिवानी के लिए चलेगी. डिपो प्रबंधक इंद्रजीत सिंह सांगवान ने बताया कि यात्रियों की Demand पर मेरठ तक सीधी बस सेवा शुरू की गई है. इस बस सेवा के शुरू होने से रोहतक और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त बस सेवा का लाभ मिलेगा.
भिवानी डिपो को मिलेंगी 30 नई बसें
रोड़वेज विभाग के महाप्रबंधक नेत्रपाल खत्री ने बताया कि भिवानी डिपो को 30 नई बसें प्राप्त होने वाली है और इनमें से 9 बसें डिपो के बेड़े में शामिल हो चुकी है. शीघ्र ही अन्य बसें भी डिपो को मिल जाएगी. नई बसों को हिमाचल प्रदेश के मनाली, कांगड़ा, शिमला और पांवटा साहिब अनेक रुटों पर उतारा जाएगा और पुरानी बसों को Local रूटों पर चलाया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों को अतिरिक्त परिवहन सुविधा का Benefit मिल पाए.
इन जिलों के लिए भी जल्द शुरू होगी बस सेवा
उन्होंने कहना है कि राजस्थान के कुछ जिलों जैसे जयपुर, अजमेर, बीकानेर तक भी भिवानी से सीधे बस सेवा शुरू की जाएगी. वहीं, प्रदेश के जिलों फतेहाबाद, सिरसा, डबवाली, यमुनानगर व नरवाना के लिए वर्तमान में भिवानी से सीधे बस सेवा नहीं है. ऐसे में नई बसें डिपो में शामिल होते ही इन जिलों के लिए भी बस सेवा शुरू होगी.