अजब गजब

डॉक्टर साहब ने कर दिया बड़ा कारनामा, करना था हाइड्रोसिल ऑपरेशन कर दिया नसबंदी

नई दिल्ली :- कैमूर के चैनपुर में एक बहुत ही बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बहुत बड़ी लापरवाही हो गई है. चैनपुर के Hospital में एक मरीज आया था, जिसका हाइड्रोसील का Operation होना था. लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उस मरीज का नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया. इस घटना के बारे में जब उनके परिवार वालों को पता लगा तो उनको बहुत हैरानी हुई. इस तरह की घटना अस्पताल में पहली बार देखने को मिली थी. यह मामला पूरी तरह जांच का विषय बन चुका है. पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राज नारायण प्रसाद एवं अन्य कर्मचारियों की मुश्किलें इस ऑपरेशन के बाद बढ़ गई हैं. मरीज के घरवालों ने चैनपुर थाना को इस मामले के लिए सूचित कर दिया है और न्याय के साथ कार्यवाही की मांग भी की है.

news 6 1

हाइड्रोसील की जगह कर दिया नसबंदी का ऑपरेशन

हाल ही में खबर आई है कि चैनपुर के जगरिया गांव के रहने वाले रामधन सिंह यादव के पुत्र मनका यादव का हाइड्रोसील बहुत बढ़ गया था. मनका यादव ने अपने इस हाइड्रोसिल का इलाज कराने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को कहा था ताकि इसकी सहयोग से Free और सुलभ ढंग से इलाज हो सके. आशा कार्यकर्ता की सहायता से वह युवक चैनपुर अस्पताल में चला गया. वहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका ऑपरेशन करना था. लेकिन चिकित्सक की लापरवाही की वजह से उसका नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया गया. नसबंदी की वजह से अब उसका पूरा जीवन चौपट हो गया. जब उसके ऑपरेशन के बारे में परिवार वालों को पता लगा तो सबके होश उड़ गए.

डॉक्टर पर की जाएगी कार्रवाई

डॉक्टर राज नारायण प्रसाद ने कहा है कि यह आरोप गलत है. उन्होंने मरीज को बता कर ही नसबंदी का Operation किया था. अगर इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और निश्चित तौर पर चिकित्सकों और कर्मचारी पर गाज गिरना तय है. विभाग द्वारा एक बड़ी कार्यवाही जल्द हो सकती है.

युवक ने कहा कैसे बनूंगा दूल्हा और कैसे होगी अब मेरी शादी

युवक मनका यादव ने कहा है कि मेरा हाइड्रोसील बढ़ गया था, जिसको लेकर Government Hospital में ऑपरेशन करवाने के लिए मैं वहां गया था. वहां पर जाकर मेरा ऑपरेशन तो हुआ पर हाइड्रोसील के बदले नसबंदी का ऑपरेशन हो गया. नसबंदी के Operation के बाद अब मैं कैसे शादी करूंगा और कैसे दूल्हा बनूंगा. मेरा दूल्हा बनने का सपना Doctor साहब ने चकनाचूर कर दिया. हम उन पर कार्यवाही की मांग करते हैं.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे