Haryana News

हरियाणा मे किसानों की बल्ले- बल्ले, सरकार ने गेहूं की बढ़ाई MSP

हरियाणा :- गेहूं की सरकारी खरीदारी पहली अप्रैल से शुरू हो गई। सरकार ने किसानों का गेहूं खरीदने के लिए न्यूनतम मूल्य (एमएसपी) 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये कर दिया है। खुले बाजार में गेहूं के भाव फसल आने के साथ ही गिरते जा रहे हैं।
ऐसी स्थिति में किसानों का रुझान अपना गेहूं मंडी में लाकर बेचने की तरफ बढ़ रहा है। मार्केट कमेटी ने भी किसानों के लिए मंडियों में सुविधाएं बढ़ाई हैं। सरकारी खरीद के लिए सरकार ने जिले में पांच मंडी पटौदी, फरुखनगर और सोहना, गुरुग्राम और खोड़ तय की है। गुरुग्राम अनाज मंडी में अनाज बिक्री के लिए आता ही नहीं है। इस मंडी में केवल सब्जी की बिक्री होती है। इसके अलावा खोड़ मंडी पटौदी जाटोली मंडी का ही खरीद केंद्र है। जिले में गेहूं की पैदावार 18 से 19 लाख क्विंटल होने का अनुमान है।
gehu 2

विनय यादव, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड

पिछले साल मंडी में 4.70 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हुई थी। गेहूं के समर्थन मूल्य और पिछले वर्ष कितने गेहूं की आवक हुई थी। इस बार कितने गेहूं की पैदावार होने का अनुमान है।

  • 2425 रुपये गेहूं का समर्थन मूल्य तय किया है सरकार ने इस साल
  • 150 रुपये समर्थन मूल्य बढ़ाया है इस बार
  • 18 से 19 लाख क्विंटल गेहूं की पैदावार का है अनुमान
  • 46,600 एकड़ का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्योरा पर कर चुके हैं किसान
  • 91,000 एकड़ में बिजाई की गई है गेहूं की
  • 3,29, 014 क्विंटल गेहूं आया था पिछले साल पटौदी मंडी में
  • 4.70 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हुई थी सभी मंडियों में
  • 47% गेहूं ज्यादा आया था 2024 में 2023 के मुकाबले

गेहूं की पिछले दो साल की मंडियों में आवक

मंडी, 2024 में आवक, 2023 में आवक (क्विंटल में)

  • फरुखनगर, 117606, 87059
  • पटौदी, 329014, 216965
  • सोहना, 37914, 24821

मंडी में सरसों की आवक भी अच्छी

  • 1.21 लाख क्विंटल सरसों की 31 मार्च तक हो चुकी है खरीद
  • 75,621 क्विंटल सरसों की 31 मार्च तक खरीदारी हुई थी 2024 में

सरसों की 31 मार्च तक मंडियों में आवक

मंडी, सरकारी खरीद, प्राइवेट खरीद (क्विंटल में)

  • फरुखनगर, 14307, 5697
  • पटौदी, 76601, 32
  • सोहना, 18221, 6261
  • कुल, 109130, 11990

यहां होगी खरीदारी

  • पटौदी, फरुखनगर और सोहना, गुरुग्राम और खोड़

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे