फतेहाबाद न्यूज़

Fatehabad News: इस बार रावण दहन पर मंडराया खतरा, धार्मिक संस्थाओं से किया ये आग्रह

फतेहाबाद :- जैसा कि आप जानते ही हैं देशभर में 24 October को दशहरे का पर्व मनाया जाएगा. प्रत्येक वर्ष की भांति देश के अलग- अलग शहरों में और गांव में रावण दहन किया जाएगा. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में शहर की तरफ से सर्व समाज हित प्रिय त्योहार कमेटी पिछले 20 वर्षों से दशहरा पर्व मना रही है. अबकी बार सर्व समाज हित प्रिय कमेटी के बहुत अधिक व्यस्त होने के कारण रावण दहन की संभावनाएं कम नजर आ रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rawan dahan

   

1 महीने पहले ही कमेटी पुतले बनाने का कर देती है ऑर्डर

जानकारी के लिए बता दे कि प्रत्येक वर्ष सर्व समाज हित प्रिय त्यौहार कमेटी लघु सचिवालय के सामने स्थित मेला Ground में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलो का दहन किया जाता हैं. परंतु अबकी बार कमेटी काफी Busy चल रही है जिस वजह से दशहरे पर्व की तैयारियां नहीं हो पा रही है. क्योंकि प्रत्येक वर्ष कमेटी करीब 1 महीने पहले ही रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के पुतले बनाने का Order कलाकारों को दे देती है, लेकिन अबकी बार कलाकारों को पुतले बनाने के आदेश नहीं दिए गए हैं.

धार्मिक संस्थाओं को दशहरा पर मनाने के लिए आगे आने को कहा  

सर्व समाज हित प्रिय त्योहार कमेटी के संरक्षक व Project चेयरमैन पंडित चरणजीत शर्मा ने बताया शहर की कोई भी सामाजिक या धार्मिक संस्था दशहरा पर्व मनाना चाहती है तो सर्व समाज हित प्रिय त्योहार कमेटी इसमें पूरा- पूरा सहयोग देगी, इतना ही नहीं संस्था की आर्थिक सहायता भी की जाएगी. जानकारी के लिए बता दे कि पंडित चरणजीत शर्मा प्रत्येक वर्ष अमरनाथ यात्रा के दौरान पंचतरणी में भंडारा लगाते है, जिस वजह से अभी तक उनकी थकान नहीं दूर हुई है.

2003 से मानव सेवा समिति कर रही रावण दहन

इसके अलावा कमेटी के 2 अन्य सदस्य पारिवारिक समारोह के कारण व्यस्त है. इसी वजह से अबकी बार कमेटी ने किसी अन्य धार्मिक संस्था को आगे आने के लिए कहा है, ताकि दशहरे पर्व की परंपरा कायम रह सके. मानव सेवा समिति 2003 से भी पहले से ही रावण का दहन करती थी. लेकिन अबकी बार कमेटी के सदस्यों के व्यस्त होने के कारण किसी अन्य कमेटी के आगे आने की बात कही है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे