हिसार न्यूज़

अगले चार दिन हिसार एयरपोर्ट पर गरजेंगे लड़ाकू विमान, 18 पायलट समेत पहुंचे फाइटर जेट

हिसार:- महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार पर मंगलवार से भारतीय वायु सेना द्वारा लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान अभियान का आयोजन होगा। हिसार एयरपोर्ट की नई हवाई पट्टी पर चार दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के ग्रुप कैप्टन रितम कुमार लीड करेंगे। उधर, चार दिन तक चलने वाले इस आयोजन को लेकर सोमवार की दोपहर को भारतीय वायु सेना की 15 सदस्यीय टीम हिसार एयरपोर्ट पर पहुंची और ट्रेनिंग को लेकर जायजा लिया। इस दौरान सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर ने स्थानीय प्रशासनिक तथा एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच बैठक हुई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को वन्य जीव प्रबंधन, एम्बुलेंस चिकित्सा सेवाएं समेत अन्य तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।

fighter jet

हिसार एयरपोर्ट का है खास महत्व

बताया जा रहा है कि हिसार एयरपोर्ट की नई हवाई प‌ट्‌टी पर एयरफोर्स के ट्रेनिंग कार्यक्रम में करीब 18 पायलट यहां आएंगे और 4 दिन तक रुकेंगे। निकट भविष्य में हिसार एयरपोर्ट के महत्व व जरूरत को देखते यह ट्रेनिंग करवाई जा रही है। इससे पहले वायुसेना एक्सप्रेस-वे पर भी जेट विमान उतार चुकी है। हिसार में सेना की एक बड़ी छावनी है। ऐसे में इस एयरपोर्ट को सेना अपनी तैयारियों के तौर पर भी देख रही है। सिरसा और अंबाला एयरपोर्ट को बैकअप देने के लिए इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे