Haryana Newsमंडी भाव

किसानो के लिए आई अच्छी खबर, इस तारीख से शुरू होगी रबी फसलों की खरीद

चंडीगढ़ :- हरियाणा में 28 मार्च से रबी फसलों की खरीद शुरू होगी. आपको बता दें कि 28 मार्च से सरसों, 1 अप्रैल से चना तथा 1 जून 2023 से सुरजमुखी की खरीद आरंभ की जाएगी. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने रबी फसलों की खरीद समय पर सुनिश्चित करने के लिए खरीद से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा स्वयं की है. संजीव कौशल ने अधिकारियों को खरीद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खरीद केंद्रों को चिन्हित करने, भंडारण एवं वारदानों की समुचित व्यवस्था करने तथा रबी फसलों की समय पर खरीद आरंभ करने के निर्देश दिए है.

anaj mandi

इतने उत्पादन की संभावना 

इस बैठक में कौशल को अवगत कराया गया कि राज्य में वर्ष 2022 – 23 इस के दौरान सरसों की खेती 18.16 लाख एकड़ भूमि में की गई है. इसके अलावा चना और सूरजमुखी की खेती क्रमशः 93 हजार एकड़ और 37 हजार एकड़ भूमि पर की गई है. आपको बता दें कि इस वर्ष 765 किलोग्राम प्रति एकड़ के अनुसार सरसों की 13.19 लाख मैट्रिक टन उत्पादन की संभावना है. इसी प्रकार 436 किलोग्राम प्रति एकड़ के अनुसार चने की 40 हजार मैट्रिक टन तथा 800 किलोग्राम प्रति एकड़ के अनुसार सूर्यमुखी का 30  हजार मैट्रिक टन उत्पादन की संभावना है.

फ़सल की MSP पर होगी खरीद 

हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ (HAFED) भारत सरकार की मूल्य समर्थन योजना PSS के तहत भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ NAFED की तरफ से सूरजमुखी के बीज और चने की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करेगा. इसके अतिरिक्त हरियाणा राज्य भंडारण निगम PSS के तहत सरसों की MSP पर खरीद करेगा.

बैठक में शामिल रहे ये अधिकारी 

राज्य सरकार ने मूल्य समर्थन योजना के तहत बाजार शुल्क पर GST की प्रतिपूर्ति के लिए Plan योजना के अंतर्गत 311.84 करोड रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति सह वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. आपको बता दें कि बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक मुकुल कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण, HAFED (Haryana State Co-operative Supply and Marketing Federation लिमिटेड )और HSWC  ( Haryana State Warehousing कारपोरेशन ) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे