योजना

किसानों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, अब फ्री में मिलेगा सोलर लाइट ट्रैप

नई दिल्ली :- देशभर में किसानों के बीच फसल में कीट नियंत्रण के लिए सोलर लाइट ट्रैप का इस्तेमाल बढ़ रहा है। ऐसे में हरियाणा सरकार भी किसानों के बीच सोलर लाइट ट्रैप तकनीक को बढ़ावा देने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी देगी। इस योजना के तहत किसान कुल लागत का केवल 25 फीसदी हिस्सा देकर सोलर लाइट ट्रैप तकनीक का इस्तेमाल लार सकते हैं। हरियाणा सरकार इस योजना के तहत 2500 एकड़ में सरकार सोलर लाइट ट्रैप अनुदान पर मुहैया कराएगी।  रोहतक जिले के लिए 100 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

solar trap

क्या है सोलर लाइट ट्रैप

सोलर लाइट ट्रैप में एक बल्ब होता है, जिसे जलाने के लिए सोलर प्लेट लगी होती है। दिन में यह प्लेट धूप से चार्ज होती है और शाम के समय बल्ब जल उठता है। रोशनी के कारण कीट इसकी ओर आकर्षित होते हैं और नीचे लगी कीप में गिरकर संग्रहण कक्ष में इकट्ठा हो जाते हैं। वहीं सुरक्षा कवर और संग्रहण कक्ष के बीच लगी दूसरी लाइट से फसल के लिए लाभकारी कीट बाहर निकल जाते हैं, जबकि हानिकारक कीट इसमें फंसकर मर जाते हैं।

कैसे करें लाइट ट्रैप का उपयोग  

  • लाइट ट्रैप को फसल की ऊंचाई से दो फीट ऊपर लगाना चाहिए।
  • शाम 7 से 10 बजे तक इसे चालू रखना फायदेमंद माना जाता है।
  • इसका उपयोग फसलों, सब्जियों और फलों की फसलों में भी किया जा सकता है।

लाइट ट्रैप के फायदे

  • रासायनिक कीटनाशकों का उपयोग कम होता है, जिससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है।
  • इससे जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है और पर्यावरण का संरक्षण होता है।
  • खर्च कम आता है और किसान को अधिक लाभ मिलता है।
  • एक बार लगाने के बाद लाइट ट्रैप का उपयोग कई सालों तक किया जा सकता है।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे