हरियाणा में ग्रुप-D कर्मचारियों को जल्द मिलेगा प्रमोशन, सरकार ने की बड़ी घोषणा
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने ग्रुप-D कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने ग्रुप-D श्रेणी के कर्मचारियों को प्रमोशन देने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए राज्य के 21 विभागों से योग्य कर्मचारियों की सूची मांगी गई है। ये प्रमोशन ग्रुप-C के पदों पर किए जाएंगे।

किन विभागों में मिलेगा प्रमोशन का लाभ?
मुख्य सचिव द्वारा 12 मार्च, 4 अप्रैल और 5 मई को विभागों को इस संबंध में पत्र जारी किए जा चुके हैं। जिन विभागों के कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा, उनमें शामिल हैं:
-
कृषि
-
कला एवं संस्कृति
-
जनगणना
-
सहकारिता
-
सीआईडी
-
खाद्य एवं आपूर्ति
-
विदेश सहयोग
-
राजभवन
-
ग्रीवेंस
-
सूचना प्रौद्योगिकी
-
हाउसिंग फॉर ऑल
-
इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन
-
चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान
-
विज्ञान व तकनीकी
-
विकास एवं पंचायत
-
बिजली विभाग
-
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
-
परिवहन
-
विजिलेंस ब्यूरो
-
संस्थागत वित्तीय एवं क्रेडिट नियंत्रण
-
स्टेट विजिलेंस डिपार्टमेंट
विवरण के लिए भेजा गया प्रोफॉर्मा
सरकार ने विभागों को एक प्रोफॉर्मा भेजा है, जिसमें कर्मचारियों की सभी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी। जैसे कि सेवा अवधि, वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, पे-स्केल और अन्य विवरण। इसके साथ ही विभाग प्रमुख को कर्मचारियों के प्रदर्शन पर टिप्पणी भी देनी होगी। प्रोफॉर्मा में उन ग्रुप-C पदों का उल्लेख भी करना होगा, जिन पर ग्रुप-D श्रेणी के कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाना है।
HSSC को भेजी जाएगी रिक्वायरमेंट
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को खाली पदों को भरने के लिए डिमांड भेजी जाएगी। ग्रुप-C पदों के लिए CET (कॉमन पात्रता परीक्षा) के आवेदन पहले ही पूरे हो चुके हैं। इस परीक्षा के लिए 13 लाख 48 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है और यह परीक्षा जुलाई में संभावित है। इसके बाद ग्रुप-D के लिए CET एग्जाम के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सरकार का प्रयास है कि योग्य कर्मचारियों को समय पर प्रमोशन का लाभ मिले और सभी रिक्त पद भरे जा सकें।

