Gurugram Metro Update: गुरुग्राम मेट्रो को लेकर आया ताजा अपडेट, जानिए कौन-कौन से इलाकों को जोड़ेगी नई मेट्रो लाइन
Gurugram Metro Update :- गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने बहुप्रतीक्षित मेट्रो परियोजना के लिए जनरल एडवाइजर नियुक्त कर दिया है। शुक्रवार को पंचकूला में हुई अहम बैठक के दौरान ड्यूश बान इंजीनियरिंग (DBEC) और हिल इंटरनेशनल के संयुक्त वेंचर को जनरल कंसल्टेंट के रूप में अंतिम रूप दे दिया गया। यह ज्वाइंट वेंचर सबसे उपयुक्त बोलीदाता के रूप में सामने आया और सबसे कम कीमत की पेशकश भी इसी ग्रुप ने की।
29 किलोमीटर के लूप में दौड़ेगी मेट्रो
यह मेट्रो परियोजना गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन को साइबर हब से जोड़ने के लिए 29 किलोमीटर के लूप में तैयार की जाएगी। इस मेट्रो लाइन से गुरुग्राम शहर की भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी और लोगों को तेज़ व सुगम सफर का विकल्प मिलेगा।
135 करोड़ रुपये का टेंडर
GMRL के अधिकारियों के अनुसार, जनरल एडवाइजर की नियुक्ति के लिए 135 करोड़ रुपये का टेंडर 8 मई 2023 को जारी किया गया था। उस समय देश में आदर्श आचार संहिता लागू थी, इसलिए टेंडर की प्रक्रिया के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से विशेष अनुमति ली गई थी। मेट्रो प्रोजेक्ट में अनुभव रखने वाली कंपनियों को आकर्षित करने के लिए टेंडर की तारीख भी आगे बढ़ाई गई थी।
चार साल तक संभालेगा पूरा प्रोजेक्ट
GMRL के अनुसार, DBEC-Hill इंटरनेशनल का संयुक्त उद्यम मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत से लेकर पूरी प्रक्रिया के अंत तक निगरानी करेगा। इस जनरल कंसल्टेंट का कार्यकाल चार साल का होगा। अधिकारी ने बताया कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही इस संयुक्त उद्यम को कॉन्ट्रैक्ट सौंपा जाएगा। यह अपडेट गुरुग्राम मेट्रो को जमीन पर उतारने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे मेट्रो निर्माण प्रक्रिया को न केवल गति मिलेगी, बल्कि तकनीकी गुणवत्ता और निगरानी भी सुनिश्चित की जा सकेगी।