ज्योतिष

Hanuman Jayanti 2023: 36 साल में इतने बदले के रामायण के श्री हनुमान, आप भी देखे उनकी ताजा तस्वीरें

आध्यात्म :- टीवी की दुनिया में पहली बार रामानंद सागर की रामायण को सभी लोगों ने देखा ही नहीं, अपितु  जिया भी था. दूरदर्शन पर आने वाली इस रामायण का लोगों में इतना Interest था कि पूरे हफ्ते रामायण का इंतजार करना बहुत ही कठिन हो जाता था. रामानंद सागर की रामायण का प्रत्येक किरदार लोगों के दिल में बस गया था . आज के समय में भी जब बात राम- सीता या हनुमान की आती है तो सभी के मन में रामानंद सागर के किरदारों की तस्वीर ही सामने आती है. परंतु समय के साथ- साथ TV पर रामायण तथा उसके किरदारों में समय के साथ बहुत बदलाव आया है.

Hanuman ji

आदि पुरुष रूप में हनुमान

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Actor प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में हनुमान के Look और वेशभूषा को लेकर बहुत विवाद हो रहे हैं. इस Movie के टीजर में हनुमान जी को लेदर की पट्टी नुमा Jacket पहने दिखाया गया है. हनुमान जी की इस वेशभूषा का लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. हाल ही में रामनवमी के मौके पर जारी किए नए Poster को लेकर भी Public में बहुत बवाल मचा हुआ है.

आदिपुरुष के हनुमान के Look पर बवाल

आदिपुरुष का टीजर Release होने के बाद फिल्म में हनुमान जी के Look को लेकर बहुत हंगामा देखने को मिल रहा है . मध्य प्रदेश के BJP नेता नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया है कि Teaser में हनुमान को लेदर की Jacket पहने दिखाया गया है, जो कि अनुचित है. हनुमान जी को ऐसे दिखाना हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

दाढ़ी में हनुमान, परंतु नहीं है मूंछ 

कुछ लोगों ने हनुमान की दाढ़ी को लेकर भी सवाल उठाए है. Twitter पर लोगों ने आपत्ति जताई है कि हनुमान को मुसलमान के रूप में प्रस्तुत किया गया है. इस Movie में हनुमान जी की दाढ़ी तो है, परंतु उनकी मूंछ नहीं है. लोगों का मत है कि हिन्दू बिना मूंछ की दाढ़ी नहीं रखते हैं. अतः लोग इसका जमकर विरोध कर रहे है. इस पूरे मामले में फिल्म के Director से Scene तथा वेशभूषा में बदलाव करने की मांग की गई है.

लेदर जैकेट में हनुमान जी

अभी तक जारी पोस्टर में हनुमान जी के रूप में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. पोस्टर में हनुमान जी को हाथ जोड़कर बिना मूछों के सिर्फ दाढ़ी में दिखाया गया है. जबकि रामानंद सागर की रामायण में हनुमान को बिना दाढ़ी- मूंछ के दिखाया गया था. इसमें हनुमान जी ने सिर पर मुकुट तथा जनेऊ धारण किया है. रामानंद सागर की रामायण में हनुमान जी को रुद्राक्ष की जगह सोने के बाजूबंद पहने दिखाया गया हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे