ऑटोमोबाइल

हरियाणा CM नायब सैनी ने लॉन्च किया ई-ट्रैक्टर, किसानों को मिलेगी लाखों की सब्सिडी

चंडीगढ़ :- हरियाणा के हिसार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर लॉन्च किया. किसानों के हित में सरकार ने यह अहम शुरुआत की है. इस इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर से मात्र 50 रुपये की बिजली खपत में किसान एक घंटे खेतों में काम कर सकते हैं. जिससे किसानों का डीजल का खर्च बच जाएगा. उत्तर भारत में ये ट्रैक्टर पहली बार हिसार के टीटीसी में लगे कृषि मेले में लॉन्च किया गया है. बताया जा रहा है कि ई-ट्रैक्टर के इस्तेमाल से किसान भाईयों की करीब ढाई लाख रुपये की बचत होगी.

E Tractor

सरकार देगी सब्सिडी

वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दक्षिण भारत के मुरुगप्पा समूह का मोटर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया है. इस ट्रैक्टर को देखने के लिए हजारों किसान आ रहे हैं. सरकार ने इस ट्रैक्टर पर ईवी नीति के तहत पहले एक हजार ट्रैक्टर के बिकने और पंजीकृत होने पर फीसदी 5 लाख की सब्सिडी देने का फैसला किया है.

मोटर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर डिवीजन के मार्केटिंग हेड लक्ष्मीकांत पात्रो ने बताया कि मोटर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भारत में इलेक्ट्रिक कृषि ट्रैक्टरों के पहले भारतीय ओईएम हैं. यह टीआई क्लीन मोबिलिटी, टीआईआई की एक डिवीजन और 124 वर्षीय मुरुगप्पा समूह का हिस्सा है. जो कृषि इंजीनियरिंग और वित्त में ग्राहकों की सेवा कर रहा है.

किसानों के लिए आसानी

मोटर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर किसानों को पूरे देश में नवाचारी और टिकाऊ समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में मोटर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लाने के लिे बहुत उत्साहित हैं. हमारा लक्ष्य तकनीक के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाना है. जो उत्पादकता में वृद्धि कुल परिचालन लागत में बचत और उनके पर्यावरणीय प्रभाव को कम करता है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे