चंडीगढ़

देखे वीडियो: हरियाणा के डिप्टी CM ने ऑफिस में ही लगाई पुश अप शर्त, 3 से ज्यादा नहीं लगा पाए

चंडीगढ़ :- आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिस पर आम नागरिकों से लेकर बड़े- बड़े नेताओं व अभिनेताओं की Video’s, फोटोज भी Viral होती रहती हैं. हाल ही में हरियाणा के Deputy CM दुष्यंत चौटाला का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और JJP का एक कार्यकर्ता दोनों पुशअप लगाते हुए दिख रहे हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

dushant chautala cm

JJP समर्थक ने हराया डिप्टी सीएम को 

इन दिनों सोशल मीडिया पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. JJP के समर्थक और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच पुशअप लगाने की शर्त लगी थी. चंडीगढ़ सरकारी आवास में दोनों ने अपनी- अपनी समर्थतता के अनुसार पुशअप लगाए. इस चैलेंज में JJP के समर्थक नें डिप्टी सीएम को हरा दिया. डिप्टी सीएम केवल 3 ही पुशअप लगा पाए.

पुशअप चलेंगे देखने आ पहुंचे अन्य समर्थक भी  

Viral वीडियो में साफ- साफ दिखाई दे रहा है कि डिप्टी सीएम केवल 3 पुशअप लगते ही खड़े हो गए और JJP समर्थक तब भी पुशअप लगाता रहा. इस दौरान ऑफिस के अन्य समर्थक भी वहां पर आकर खड़े हो गए और पुशअप देखने लगे. डिप्टी सीएम नें पुशअप लगा रहे समर्थन से कहां कि एक बात तो बता इसके हाथ तो फोल्ड नहीं हो रहे हैं, यह बात सुनते ही वहां पर खड़े अन्य समर्थक जोर- जोर से हंसने लगे.

चंडीगढ़ सरकारी आवास पर ठहरे थे डिप्टी सीएम 

दरअसल हरियाणा में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा था. इस दौरान हरियाणा के डिप्टी सीएम चंडीगढ़ में मानसून सत्र के बाद अपने सरकारी आवास पर ठहरे हुए थे. तभी उनसे मिलने के लिए उनके गांव का एक शख्स आ पहुंचा. उनसे मिलने पहुंचे समर्थक ने कुर्ता पायजामा पहन रखा था और सिर पर देसी पगड़ी पहने हुए था. तभी उनके बीच हो रही वार्तालाप के दौरान उनके बीच पुशअप लगाने की शर्त लगी, जिसमे समर्थक ने डिप्टी सीएम को हरा दिया.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे