चंडीगढ़मंडी भाव

Haryana Mandi Bhav News: हरियाणा में किसानों के खिले चेहरे, आज से शुरू होगी बाजरे की सरकारी खरीद

चंडीगढ़ :- हरियाणा में अधिकतर जनसंख्या कृषि कार्य पर निर्भर रहती है. प्रदेश के किसान दिन रात मेहनत करके अनाज उगाते हैं और नागरिकों का पेट भरते हैं. किसानों को अन्नदाता के रूप में देखा जाता है, किसान स्वयं भूखा रहकर दूसरों के लिए मेहनत करके अनाज उगाता है. इस समय किसानो की बाजरे की फसल पक्कर तैयार हो चुकी है. किसान हरियाणा सरकार द्वारा बाजरे की सरकारी खरीद शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं.

anaj mandi

आज से शुरू की जाएगी बाजरे की सरकारी खरीद 

किसानों के इंतजार को खत्म करते हुए हरियाणा सरकार जल्द ही बाजरे की खरीद करने जा रही है. हरियाणा के CM मनोहर लाल द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार हैफेड द्वारा Bhiwani, रेवाड़ी, कोसली, चरखी दादरी और कनीना की अनाज मंडियो में 23 September 2023 से बाजरे की व्यवसायिक खरीद शुरू की जाएगी. 23 सितंबर से किसान अपनी फसलों को मंडियो में लाना शुरू कर सकते हैं.

निर्धारित MSP पर लिया जाएगा बाजरा

खरीफ फसलों को लेकर किसान बार- बार सरकार से फसलों की खरीद जल्द शुरू करने को लेकर मांग कर रहे थे. किसानो की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आज बाजरे की खरीद शुरू करने का निर्णय लिया है. FAQ गुणवत्ता वाले बाजरे की खरीद प्रचलित बाजार दर पर राज्य के उन किसानों से की जाएगी जो मेरी फसल मेरा ब्यौरा Portal पर Registered है. बाजरे का मूल्य सरकार द्वारा निर्धारित MSP के अंतर्गत दिया जाएगा.

किसानो के खाते में भेज दी जाएगी फसल की राशि 

हमेशा से ही सरकार किसानों की भलाई के बारे में कार्य करती आई है. CM मनोहर लाल ने किसानों के हित में निर्णय लेते हुए कहा कि फसल खरीद की राशि का भुगतान 72 घंटे के अंदर अंदर सीधा किसानों के खातों में कर दिया जाएगा. फसल की राशि के लिए किसानों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि फसल की राशि सीधे किसानों के खाते में भेज दी जाएगी.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे