बिग ब्रेकिंग

Haryana News: हरियाणा की 40 ट्रेनें रद्द, 28 जुलाई तक 23 के बदले गए रूट बदले

चंडीगढ़, Haryana News :- उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में स्थित दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल लगाने का कार्य चल रहा है। इसके चलते राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब की ओर जाने वाली कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी।

train rail

इस कार्य के कारण:

  • 40 ट्रेनें पूरी तरह रद्द

  • 23 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव

  • 9 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया

आंशिक रूप से रद्द की गई 9 ट्रेनें इस प्रकार हैं:

  1. 12065 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला

    • 21 से 23 जुलाई, 25 से 28 जुलाई तक दिल्ली कैंट तक चलेगी।

  2. 12066 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर

    • उपरोक्त तिथियों में दिल्ली कैंट से रवाना होगी।

  3. 12455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर

    • 21 से 28 जुलाई तक शकूरबस्ती से चलेगी।

  4. 12456 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला

    • 20 से 27 जुलाई तक शकूरबस्ती तक ही चलेगी।

  5. 14029 श्रीगंगानगर-दिल्ली

    • 24 से 28 जुलाई तक रेवाड़ी तक ही संचालित।

  6. 22471 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला

    • 21 से 28 जुलाई तक दिल्ली कैंट तक ही चलेगी।

  7. 20473 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी

    • 21 से 28 जुलाई तक दिल्ली कैंट से चलेगी।

  8. 20474 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला

    • 20 से 27 जुलाई तक दिल्ली कैंट तक ही पहुंचेगी।

  9. 22472 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर

    • 21 से 28 जुलाई तक दिल्ली कैंट से ही रवाना होगी।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे