चंडीगढ़

Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, युवाओं को पायलट बनाने के लिए दी जाएगी रकम

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार युवाओं के विकास के लिए बड़े कदम उठा रही है. युवाओं को सुविधा देने के लिए हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि वह युवाओं के Pilot बनने के लिए उन्हें Loan मुहैया करवाएंगी. Friday को विकास भवन में परिवेदना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते वक़्त उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस बारे में जानकारी दी. इस लोन के लिए Medical Bond की तरह प्रदेश सरकार Guarantor रहेंगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

dushant cm

1 October से शुरु होगी खरीद प्रक्रिया

उपमुख्यमंत्री का कहना है कि जजपा ने पिछली बार भी 23 प्रतिशत संख्या में महिलाओं को Election में उतारा था.  इस बार भी बड़ी संख्या महिलाओं को मौका मिलेगा. हमारी कोशिश से पंचायतीराज में 50 प्रतिशत महिलाओं को Reservation भी प्राप्त हुआ है. संसद में 33 प्रतिशत महिलाओं के आरक्षण का फैसला तारीफ के काबिल है. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी. 1 October से खरीद प्रक्रिया शुरू हो रही है.

किसानों को नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इससे पहले हमने 13 हजार करोड़ का CCL लिमिट ले लिया है. किसान को मंडी में दो से तीन घंटे से ज्यादा प्रतीक्षा नहीं करनी होगी. उनकी जीरी भी खरीदी जाएगी. ढाई लाख मीट्रिक टन बाजरा भी MSP पर खरीदा जाएगा. डीजल जनरेटर पर Ban के सवाल का उत्तर देते हुए  उन्होंने कहा कि जनरेटर में वैकल्पिक ऊर्जा पीएनसी, सीएनजी इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया है. पिछले साल हॉस्पिटलो , स्कूलों व अन्य कुछ संस्थाओं को Diesel जनरेटर की छूट दी गई थी.

NGT के नियम अनुसार सभी के लिए डीजल जनरेटर पर रहेगा प्रबंध

इस बार एक अक्तूबर से NGT के नियमानुसार सभी के लिए डीजल जनरेटर पर रोक रहेंगी. वैकल्पिक ऊर्जा Use करने वाले जनरेटर इस्तेमाल करने पर 125 केवीए जनरेटर पर पांच लाख रुपये तक की Subsidy की व्यवस्था की गई है. उपमुख्यमंत्री ने चौधरी वीरेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के दो विभागों के पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह का मजदूरों व किसानों को कमजोर बताना उनका Failure होगा, हमारा नहीं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button