Haryana News

Haryana News: हरियाणा से लोकसभा चुनाव में हाथ आजमा सकते है BJP सांसद बृजभूषण, बोले- मैं तैयार हूँ

चंडीगढ़ :- भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले काफी दिनों से चर्चा में बने हुए है. बृजभूषण पर महिला पहलवानों की तरफ से यौन शोषण के आरोप लगाए गये है. महिला पहलवानों ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

brijbhushan sharan singh 2

बुलडोज़र एक्शन के कारण चर्चा में इन दिनों 

इन दिनों वें अपने ‘बुलडोजर एक्शन’ पर दिए बयान की वजह से सुर्खियों में बने हुए है. बीजेपी नेता बृजभूषण ने देवरिया हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वो बुलडोजर नीति के विरुद्ध हैं. अब उन्होंने हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि यदि Party उन्हें हरियाणा से लोकसभा का चुनाव लड़ाने का निर्णय लेती है, तो वह इसके लिए तैयार हैं.

हरियाणा से मिल रहा है पूरा Support

शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बीजेपी का सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस आयोजन को संबोधित करते हुए बृजभूषण ने कहा, “मुझे हरियाणा से बहुत ज्यादा समर्थन मिल रहा है. वहां से खासतौर पर जाट समाज से यह आमंत्रण हमारे पास आता है.” उन्होंने कहा, “लोग मिलते हैं और कहते हैं कि आप आइए और हरियाणा से चुनाव लड़िए, हम आपको अपने यहाँ से Election में जीत दिलवाएंगे.

हरियाणा से चुनाव लड़ने से जुडा ब्यान हो सकता है अहम 

यदि पार्टी मुझे अवसर देगी तो हम वहां से Election अवश्य लड़ेंगे. जंतर मंतर के धरने में मशहूर पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. यह तीनों पहलवान हरियाणा के ही है. ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह का हरियाणा से चुनाव लड़ने संबंधी यह बयान काफ़ी अहम समझा जा सकता है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button