Haryana News: हरियाणा में जमीनों की फरद को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, अब लाखो लोगो को होगा सीधा फायदा
चंडीगढ़ :- Haryana के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पिछले 1-2 दिनों से Bhiwani जिले के दौरे पर है. उन्होंने भिवानी के खरक कला गांव में एक जन संवाद कार्यक्रम को भी संबोधित किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से कई प्रकार की बड़ी-बड़ी घोषणा की गई. अब इसी दिशा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बापोड़ा गए. यहां भी मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की. मुख्यमंत्री ने कहा कि Online निकाली हुई फरद को किसी भी Approval की आवश्यकता नहीं होगी.
बापोड़ा में CM ने की बड़ी घोषणा
बैंकों के साथ-साथ तमाम तरह की संस्थाएं ऑनलाइन फरद को मान्यता देगी. अब आप यह सोच रहे होंगे कि फरद क्या होती है. फरद एक ऐसा कागज होता है जिसमें जमीन की सारी जानकारी लिखी हुई होती है. जैसे किसान का नाम, जमीन का क्षेत्रफल, जमीन किस दिशा में है आदि के बारे में विस्तार से जानकारी होती है. हरियाणा- पंजाब राज्य के राजस्व विभाग की तरफ से जमीन से जुड़े दस्तावेजों को ही फर्द के नाम से इंगित किया जाता है.
लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. मुख्यमंत्री के इस फैसले से लाखों लोगों को फायदा होने वाला है. खरक कला गांव में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से नीलामी की गाड़ियों को लेकर बड़ी घोषणा की गई थी.
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने बापोड़ा गाँव में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आनलाइन निकाली हुई फरद को किसी अप्रुवल की कोई ज़रूरत नहीं होगी. बैंक समेत तमाम संस्थाएँ आनलाइन फरद को मान्यता देंगे.#Haryana #DIPRHaryana
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 3, 2023