Haryana News: अब हरियाणा के युवाओ को मिलेगा ठेकेदार बनने का मौका, CM सैनी ने शुरू की नई योजना
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने राज्य के शिक्षित लेकिन बेरोजगार युवाओं को निर्माण कार्यों में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ‘हरियाणा कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आईटीआई, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग डिग्री धारक युवाओं को ठेकेदार (वर्क्स कांट्रेक्टर) बनने के लिए प्रशिक्षित करना और उन्हें सरकारी निर्माण कार्यों में भाग लेने का अवसर देना है।
90 दिनों का मिलेगा विशेष प्रशिक्षण
इस योजना के तहत चयनित युवाओं को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल में 90 दिनों का विशेष कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद युवाओं को हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल (HEWP) पर पंजीकृत किया जाएगा, जिससे वे सरकारी परियोजनाओं के लिए योग्य ठेकेदार बन सकें।
सीएम ने लॉन्च किया पोर्टल
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने योजना के प्रचार-प्रसार और पंजीकरण प्रक्रिया के लिए एक विशेष पोर्टल https://stt.itiharyana.gov.in भी लॉन्च किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठेकेदारों को एक बार ऑनलाइन दस्तावेज जमा करने के बाद किसी भी सरकारी कार्यालय में न जाना पड़े, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
HEWP पोर्टल से होगा कार्य आवंटन
अब सभी इंजीनियरिंग से जुड़े कार्य केवल HEWP पोर्टल के माध्यम से ही आवंटित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पोर्टल की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों की समय-सीमा तय करने का प्रावधान भी जोड़ने के निर्देश दिए हैं, जिससे कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जा सकें।
अभी तक 20,709 ठेकेदार जुड़े
वर्तमान में HEWP पोर्टल पर 20,709 ठेकेदार जुड़े हुए हैं, जिनमें से 6,476 ठेकेदारों का पंजीकरण पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने विभागों को निर्देश दिए कि पोर्टल के माध्यम से सभी भुगतानों की प्रक्रिया एकीकृत की जाए और जिन परियोजनाओं की धनराशि केंद्र सरकार से आनी है, उसके लिए मंत्रालयों से समन्वय किया जाए।
उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक
इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के एसीएस अनुराग अग्रवाल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद शाइन और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। यह योजना न केवल राज्य के शिक्षित युवाओं को रोजगार के नए अवसर देगी, बल्कि हरियाणा की विकास परियोजनाओं में स्थानीय युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करेगी।