Haryana News: हरियाणा के लांस नायक का आज होगा अंतिम संस्कार, कल पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी में हुए शहीद
पलवल :- हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले सेना के जवान दिनेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद हो गए। पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग का जवाब देते हुए दिनेश और उनके साथी डटे रहे। इसी दौरान वह घायल हो गए। बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार की स्थिति
दिनेश के परिवार में उनके माता-पिता और चार भाई हैं। वह सबसे बड़े थे। उनके दो छोटे भाई भी सेना में हैं। एक भाई की पोस्टिंग जम्मू में और दूसरे की जबलपुर, मध्य प्रदेश में है। एक भाई पढ़ाई कर रहा है और सबसे छोटा भाई खेती में पिता की मदद करता है।
पत्नी और बच्चे
दिनेश की पत्नी सीमा वकील हैं। वे पलवल में अपने बच्चों के साथ रहती हैं। उनके दो छोटे बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी। सीमा इस समय प्रेग्नेंट भी हैं। पति की शहादत की खबर मिलते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
अंतिम संस्कार और सम्मान
दिनेश का पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी से उनके गांव मोहम्मदपुर लाया जाएगा। गांव के सरपंच भूपराम ने बताया कि खराब हालात की वजह से हवाई सेवा बंद है, इसलिए सड़क से ही लाया जाएगा। पलवल में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।