Haryana News: हरियाणा में 1380 करोड रुपए की लागत से बनेगा ये नया हाईवे, इन दो जिलों के लोग होंगे मालामाल
चंडीगढ़ :- हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि जल्द ही नेशनल हाईवे-352A पर वाहन दौड़ते नजर आएंगे। यह नया हाईवे जीटी रोड से होते हुए सोनीपत, गोहाना और जींद तक जाएगा, जिससे इन शहरों के बीच यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस हाईवे का निर्माण दो चरणों में पूरा किया जा रहा है, जिसमें कुल 1380 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है।

पहले चरण का कार्य
पहले चरण में गोहाना से जींद तक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे चरण में सोनीपत से गोहाना के बीच सड़क निर्माण का काम जारी है। अनुमान है कि यह कार्य मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अप्रैल से वाहन चालक इस हाईवे पर आसानी से सफर कर सकेंगे और सोनीपत से जींद तक की दूरी महज सवा घंटे में तय कर पाएंगे।
आधुनिक सुविधा से होगा लैस
इस हाईवे के निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को फायदा होगा, बल्कि हरियाणा के व्यापार और परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस हाईवे को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित होगा। हालांकि, अभी दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन के ऊपर गार्डर रखने का काम बाकी है। रेलवे से पावर ब्लॉक मिलने के बाद यह कार्य पूरा किया जाएगा, जिसके बाद पुल का निर्माण शुरू होगा और यातायात पहले की तुलना में अधिक सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा।
बेहतर कनेक्टिविटी
इसके अलावा, NH-352A को गांव ईसापुर खेड़ी के पास दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी। हाईवे के शुरू होते ही यह जींद से दिल्ली जाने का सबसे छोटा और सबसे सुविधाजनक मार्ग बन जाएगा। इससे न केवल यात्रा का समय बचेगा, बल्कि सड़क परिवहन को भी मजबूती मिलेगी। कुल मिलाकर, यह हाईवे हरियाणा के बुनियादी ढांचे को एक नई दिशा देगा और यात्रियों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा।

