Haryana PPP News: अब फॅमिली ID से अलग नहीं होगा पुराना सदस्य, ना ही नया मेंबर कर सकेंगे ऐड
भिवानी :- यदि आपने भी फैमिली आईडी (PPP) बनवा रखी है, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. बता दे कि अब फैमिली आईडी से कोई भी सदस्य अलग नहीं हो पाएगा. साथ ही अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि ना ही कोई नया सदस्य परिवार में जोड़ा जाएगा. नागरिक संसाधन सूचना विभाग की तरफ से अब New Family ID (PPP) बनाने पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही आदेश जारी करते हुए बताया है कि अब नागरिक संसाधन सूचना विभाग की तरफ से केवल फैमिली आईडी में Income, Caste और Bank Account का वेरिफिकेशन का काम ही किया जाएगा.
इस वजह से नहीं बनाई जा रही नई फैमिली आईडी (PPP)
हरियाणा के भिवानी जिले में अब तक 3 लाख 17000 हजार परिवार की फैमिली आईडी बन चुकी है. वही रोजाना नागरिक संसाधन सूचना विभाग के पास में परिवारों की फैमिली आईडी बनाने की रिक्वेस्ट भी पहुंच रही है, वहीं दूसरी तरफ अभी Department की तरफ से इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.1 महीने के अंदर तकरीबन 1500 से ज्यादा आवेदन विभाग के पास पहुंचे, जो फिलहाल निदेशालय के आदेशों की वजह से लंबित पड़े हुए हैं.
PPP पोर्टल से हटाया गया सदस्यों को रिमूव व ऐड करने का ऑप्शन
फैमिली आईडी से जुड़े हुए सदस्यों में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा, अर्थात् ना ही आप फैमिली आईडी में किसी नए सदस्य को अभी ऐड करवा पाएंगे और ना ही किसी पुराने को फैमिली आईडी से हटा पाएंगे. फैमिली आईडी के Data को Update किया जा रहा है. वही लोग अपनी फैमिली आईडी बनवाने के लिए सरल केंद्र भी पहुंच रहे हैं. पोर्टल पर सदस्य जोड़ने और पुराना सदस्य हटाने का ऑप्शन ही उपलब्ध नहीं है. मौजूदा समय में इस विकल्प को सॉफ्टवेयर से ही हटा दिया गया है. वहीं इन दिनों कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया भी चल रही है. इस वजह से फैमिली आईडी की इनकम को लेकर रोजाना विभाग में विद्यार्थी पहुंच रहे हैं.