यमुनानगर न्यूज़मौसम

Yamunanagar News: यमुनानगर में इस सीजन की सबसे तेज बारिश, सात घंटे में 215 MM बरसात से गर्मी हुई छू-मंतर

यमुनानगर :- हरियाणा में मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कुछ जिलों में तो गर्मी नें लोगों को बेहाल कर रखा है. जबकि यमुनानगर जिले के सभी खंडो में भारी बरसात देखने को मिली. भारी बरसात के कारण जिले के कुछ खंडो में जलभराव की स्थिति तक पैदा हो गई. यमुनानगर के सभी खंडों में रात 12:00 बजे से लेकर 1:00 बजे के बीच बारिश शुरू हुई थी और सुबह 9:00 तक लगातार जारी रही.

barish 8

7 घंटे में दर्ज की गई औसत 78mm बारिश

इस तरह अगर देखा जाए तो जिले में 7 घंटे में औसत 78mm बारिश दर्ज की गई. जबकि जगाधरी खंड में जिले की सबसे अधिक 215mm बारिश दर्ज की गई. जगाधरी खंड में इस सीजन की यह Record तोड़ बारिश रही है. अत्यधिक बारिश होने के कारण जगाधरी जिले से लगते ग्रामीण और शहरी इलाकों में जलभराव हो गया. वहीं खंड के निचले एवं रिहायशी इलाकों में 2 से 2.5 फीट ऊंचाई तक पानी चढ़ गया.

यातायात परिवहन हुआ बाधित

सड़को पर जलभराव होने के कारण यातायात परिवहन काफी प्रभावित हुआ. NH-73(A) पर जगाधरी बस स्टैंड, मटका चौक और पुराने नेशनल हाईवे 73 पर महाराणा प्रताप चौक से कन्हैया साहिब चौक तक करीब 2 फीट बारिश का पानी जमा हो गया. इसी तरह यमुनानगर में वर्कशॉप Road पर शहीद भगत सिंह चौक, विवेकानंद School, शांति कॉलोनी और Sector-17 में कम्युनिटी सेंटर के पीछे तथा बाजारों में लगभग 1 से 1.5 फीट पानी भरा रहा. जलभराव के कारण कई लोगों के घरों में पानी घुस गया, साथ ही सीवरेज का पानी भी ओवरफ्लो होकर बहने लगे.

अलग- अलग खंडों में दर्ज की गई बारिश 

जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम की टीम और स्वयं लोग भी पानी की निकासी में लगे हुए थे. जिले के जगाधरी खंड में 215mm बारिश, छछरौली में 81mm, सरस्वती नगर 85mm, प्रताप नगर 56mm, सढ़ोरा में 30mm और बिलासपुर में 51mm बारिश दर्ज की गई. इस सीजन की सबसे अधिक बारिश जगाधरी में 215mm दर्ज की गई.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे