Haryana School News: निजी स्कूलों में लेकर एक्शन में आया हरियाणा बोर्ड, अब मिली ये गड़बड़ी तो सीधी मान्यता होगी रद्द
भिवानी, Haryana School News :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशक की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए Private School में बनाए गए केंद्रों पर अब अगर कोई भी लापरवाही दिखी तो School पर कार्यवाही हो सकती है. इस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. पहली बार के लिए तीन लाख जुर्माना, दूसरी बार में पांच लाख जुर्माना और तीसरी बार निजी स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी.
स्कूल में हुई लापरवाही तो बोर्ड करेगा कार्यवाही
जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं सरकारी स्कूलों में होने के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों के परीक्षा केंद्रों पर भी होती है. नए फैसले के अनुसार अब प्राइवेट स्कूलों में गठित परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी टीचर Duty में लापरवाही दिखाता है या फिर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई जाती है तो स्कूल को सख्त कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है. ऐसा होने पर पहली बार के लिए तीन लाख का जुर्माना या मान्यता रद्द या फिर दोनों कार्यवाही होगी. दूसरी बार उसी परीक्षा केंद्र में कोताही सामने आने पर पांच लाख रुपये जुर्माना या मान्यता रद्द या फिर दोनों का प्रावधान किया है, जबकि तीसरी बार कोताही मिलने पर मान्यता रद्द का प्रावधान कर दिया है.
स्कूल की मान्यता होगी रद्द
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि निदेशक मंडल की बैठक में निजी स्कूलों के परीक्षा केंद्रों में कोताही मिलने पर पहली, दूसरी और तीसरी गलती पर तीन लाख, पांच लाख और मान्यता रद्द किए जाने का प्रावधान कर दिया है. Board कर्मचारी परीक्षा में Observe करेंगे. लंबे वक़्त तक जिन कार्यों में बोर्ड ने फीस नहीं बढ़ाई थी, उनमें भी आंशिक बढ़ोतरी का प्रावधान कर दिया है.
नकल रोकने के लिए बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम
Board की तरफ से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में नकल पर रोक लगाने और अनियमितताओं को रोकने के लिए अब बोर्ड Chairman , बोर्ड सचिव और Board उप उपाध्यक्ष के उड़नदस्ते अधिकृत किया है. जबकि पहले जिला प्रशासनिक अधिकारी, सरकारी स्कूलों के प्राचार्य व Education Department के अधिकारियों को भी बोर्ड उड़नदस्तों में Duty दी जाती थी. अब इन सभी उड़नदस्तों को निरस्त कर दिया गया हैं.