Haryana Weather: हरियाणा में देर रात से झमाझम बारिश, आम जनता को गर्मी से मिली निजात
चंडीगढ़ :- हरियाणा में मौसम ने करवट ले ली है। रविवार रात हिसार, रोहतक, सोनीपत और महेंद्रगढ़ जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और गर्मी से राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने बताया है कि रविवार रात महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी, झज्जर, रोहतक, हिसार, सोनीपत, पानीपत, कैथल, जींद, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी रही।
वहीं रविवार सुबह और दोपहर के समय अंबाला, यमुनानगर और कैथल जिलों में भी बारिश हुई। यमुनानगर में मौसम ठंडा तो हुआ लेकिन एक अलग ही चुनौती सामने आ गई, जब वहां के जंगल से एक हाथियों का झुंड निकलकर गांव की ओर आ गया। इन हाथियों ने रास्ते में पेड़ों को नुकसान पहुंचाया और खेतों की फसल भी रौंद दी। वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हाथियों को जंगल में वापस भेजने के लिए टीमें तैनात कर दी हैं।
इस बीच मौसम विभाग ने 6 जुलाई को हरियाणा के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के पास के इलाकों — पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान — में इस समय तेज तूफानी बारिश हो रही है। इसका असर देर रात तक हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल सकता है।