Haryana Weather News: हरियाणा में कल से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
चंडीगढ़, Haryana Weather News :- राजस्थान में गुरुवार को मानसून टर्फ स्थिर रहा, जिससे हरियाणा में बारिश की गतिविधियां कम रहीं। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर पाकिस्तान की ओर बढ़ गया है। इसका सीधा असर यह हुआ कि उत्तर भारत के राज्यों में बारिश में कमी देखी गई।
हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन के मुताबिक, गुरुवार को अनुमान था कि मानसून टर्फ हरियाणा तक पहुंचेगा, लेकिन वह राजस्थान तक ही सीमित रहा। इस दौरान मानसून टर्फ बीकानेर, दतिया, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, डेहरी, पुरुलिया, दीघा होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैला रहा। इसी वजह से सिर्फ राजस्थान के दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
बारिश की गतिविधियों में इजाफा
डॉ. चंद्रमोहन ने आगे बताया कि शुक्रवार से उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर उत्तरी राजस्थान तक पहुंचेगा। इससे एक बार फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो हरियाणा और NCR क्षेत्र में बारिश को तेज कर सकता है। साथ ही इलाहाबाद पर बना कम दबाव का क्षेत्र भी अगले 24 घंटे में दिल्ली-NCR के पास से गुजरेगा, जिससे आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश की स्थिति 21 जुलाई तक बनी रह सकती है।
यहां हुई बारिश (गुरुवार को):
-
महेंद्रगढ़: 12.2 मिमी
-
चरखी दादरी: 2.0 मिमी
-
नूंह: 8.0 मिमी
-
यमुनानगर: 3.5 मिमी
-
सोनीपत: 1.0 मिमी
आगामी दिनों में लोगों को फिर से तेज बारिश का सामना करना पड़ सकता है, खासकर उत्तर-पश्चिम भारत के क्षेत्रों में। किसानों और यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।