नई दिल्ली

क्या आपकी गाड़ी का भी हो गया है चालान तो कोई टेंशन नहीं, इस तरह बिना फूटी कौड़ी दिए छूट जाएगा पीछा

नई दिल्ली :- ड्राइविंग करते समय ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर आपका भी Traffic Challan कटा हुआ है लेकिन चालान की राशि ज्यादा होने की वजह से आपने भी अब तक चालान नहीं भरा है तो आपके पास चालान को माफ या फिर कम करवाने का बढ़िया मौका है. आज से ठीक 6 दिन बाद यानी 8 मार्च को National Lok Adalat 2025 लगने वाली है, इस दिन आप पुराने पेडिंग चालान का निपटारा करवा सकते हैं.

traffic police

लोगों की सुविधा के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. 8 मार्च को लोक अदालत लगने से पहले चालान/नोटिस को डाउनलोड करना होगा. 3 मार्च सुबह 10 बजे से चालान/नोटिस को दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल साइट से डाउनलोड कर पाएंगे. ध्यान दें कि एक दिन में केवल 60,000 चालान/नोटिस ही डाउनलोड होंगे. 3 मार्च के बाद जिस भी दिन 1,80,000 चालान/नोटिस की लिमिट पूरी हो जाएगी लिंक बंद हो जाएगा. चालान/नोटिस को डाउनलोड करने के लिए https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadalat पर जाना होगा.

दिल्ली की इन कोर्ट में लगेगी लोक अदालत

आप लोगों की सुविधा के लिए द्वारका, कड़कड़डूमा, पटियाला हाउस, रोहिणी, राउज एवेन्यू, साकेत और तीस हजारी कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिस दिन लोक अदालत लगेगी उस दिन आपको टाइम से बताए गए कोर्ट रूम में पहुंचना होगा. आप कोर्ट जाकर खुद से अपनी बात रख सकते हैं या फिर वकील कर सकते हैं. अगर आप सही समय पर कोर्ट रूम

Lok Adalat 2025 Dates

अगर आप 8 मार्च 2025 को किसी कारण से लोक अदालत नहीं जा पाते हैं तो 2025 की दूसरी लोक अदालत 10 मई 2025, तीसरी लोक अदालत 13 सितंबर और चौथी लोक अदालत 13 दिसंबर 2025 को लगेगी. लोक अदालत में नॉर्मल ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर चालान कटा है तो माफ या फिर कम हो सकता है, लेकिन अगर किसी क्राइम या फिर एक्सीडेंट की वजह से आपका चालान कटा है तो लोक अदालत में इस तरह के चालान माफ नहीं किए जाते हैं

Parbhat Singh

प्रिय पाठको मेरा नाम प्रभात कुमार है. मैं जनवरी 2023 से KhabriExpress.in पर वेब स्टोरी बनाता हूँ. मुझे वेब स्टोरी बनाना बेहद पसंद है. मुझे विश्वास है की मेरे दवारा बनाई गई वेब स्टोरीज आपको अच्छी लग रही होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे