हरियाणा बोर्ड

HBSE Exam 2023: इस साल पहली बार प्राइवेट स्कूल में पड़ेगा हरियाणा बोर्ड का सेंटर, जाने क्या- क्या हुए बदलाव

भिवानी :- 27 फरवरी 2023 से प्रदेश में हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी. प्रत्येक वर्ष Board परीक्षाएं सरकारी स्कूलों में आयोजित करवाई जाती रही हैं परंतु अबकी बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 400 निजी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का मानना है कि निजी स्कूलों में परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ सम्पूर्ण होगी, इसलिए उन्होंने अबकी बार Private स्कूलों में परीक्षा बनाने का निर्णय लिया है.

hbse

नकल पर रोक लगाने के लिए उठाया कदम

HBSE द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आजकल के विद्यार्थी नकल करने बहुत हद तक माहिर है, इसलिए बोर्ड परीक्षाओ में होने वाली नकल पर रोक लगाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कैमरे होना बेहद जरूरी है. बोर्ड मुख्यालय द्वारा एक कमांड एंड Control सर्किट स्थापित किया जाएगा जहां से सभी केंद्रों को Live Record किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के 139 सरकारी आधार संस्कृति  विद्यालयों को CBSE के परीक्षा केंद्रों से संबंध नहीं करने और उनके कर्मचारी को परीक्षा संचालन में शामिल नहीं करने के आदेश मिलने के बाद ही नए परीक्षा Center बनाए गए है.

Private स्कूलों में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा पिछले वर्ष 10वीं और 12वीं की March में होने वाली परीक्षाओ के लिए 1547 Exam सेंटर बनाए गए थे. जिसमें 2,90,294 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए जबकि 3,78,518 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए थे. इस प्रकार प्रत्येक वर्ष कुल 6 लाख से अधिक विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होते है. हरियाणा Board परीक्षाओं में बच्चों की उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए Private स्कूलों में भी शिक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

प्रदेश में कुल 7000 निजी स्कूल

बता दे कि अभी तक Board केवल सरकारी स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाता रहा है, राज्य में करीब 7,000 Private स्कूलों है जो शिक्षा Board के अधीन है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अधिकारियो ने परीक्षा केंद्र बनाने के लिए Private स्कूलों से आवेदन मांगे थे. जिसके कुछ नियम व शर्ते निर्धारित की गई है. इसके अलावा जिस स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, उसी स्कूल के बच्चों का परीक्षा केंद्र वह स्कूलों नहीं होगा, उस School के बच्चों का परीक्षा केंद्र अन्य School में बनाया जाएगा.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे