HKRN News: हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने तुरंत प्रभाव से लागू किया ये आदेश
चंडीगढ़, HKRN News :- HKRN (Haryana Kaushal Rojgar Nigam) पोर्टल की शुरुआत CM मनोहर लाल खट्टर में 1 नवंबर 2021 को की थी. इसका मुख्य उद्देश्य आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाली सभी नियुक्तियां को Online करना है. जिसके जरिये भर्ती में पारदर्शिता लाई जा सके और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाई जा सके. इसी संबंध में हरियाणा सरकार की तरफ से समय- समय पर कई बड़े फैसले भी लिए गए. कल ही हरियाणा सरकार की तरफ से इस संबंध में एक बड़ा फैसला लिया गया था.
1087 उम्मीदवारों को भेजे गए थे जॉब लेटर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन के तहत सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में जरूरत के अनुसार तत्काल मैनपावर आवश्यकता को पूरा करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Kaushal Rojgar Nigam ) के माध्यम से अनुबंध आधार पर नियमित अंतराल पर नियुक्तियां दी जा रही हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर CM मनोहर लाल खट्टर की तरफ से एक क्लिक के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्य पर रखने हेतु लगभग 1087 उम्मीदवारों को जॉब ऑफर भेजे गए थे.
भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को कम करने के किए जा रहे हैं प्रयास
मुख्यमंत्री ने जॉब ऑफर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा था कि राज्य सरकार पारदर्शी तरीके से सरकारी भर्तियां करवाना चाहती है. एचकेआरएन के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों में भी पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है, जिससे प्रदेश के सभी युवा भी खुश हैं. कल भेजे गए जॉब ऑफर में 382 ड्राइवर, 92 आयुष योग सहायक, 96 डाटा एंट्री ऑपरेटर, 55 फायरमैन / फायर ड्राइवर, 31 जूनियर इंजीनियर इत्यादि शामिल थे.
मुख्य सचिव ने दी जानकारी
मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार ने सभी विभागों, बोर्डों और निगमों को 30 April तक सभी लंबित मैनपावर की पोर्टिंग पोर्टल पर समयबद्ध तरीके से पूरा करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है. सरकार ने विभिन्न विभागों/बोर्डों/निगमों से प्राप्त अनुरोधों पर पुनर्विचार कर मैनपावर के डाटा पोर्टिंग की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.