Haryana CET परीक्षा को लेकर HSSC का बड़ा फैसला, लाखों अभ्यर्थियों ने ली राहत भरी साँस
चंडीगढ़ :- जैसा कि आप सभी जानते हैं लंबे इंतजार के बाद आयोग की तरफ से ग्रुप डी परीक्षा की तिथियों का ऐलान किया गया है. आयोग द्वारा ग्रुप डी के लगभग 13000 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन CET में आए अंकों के आधार पर बनी Merit लिस्ट से किया जाएगा. आयोग द्वारा घोषणा की गई है कि ग्रुप D CET की परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. फिलहाल परीक्षा से संबंधित एक बड़ी Update सामने आ रही है.
दौरा करने गई Teams आ चुकी है वापस
21 और 22 अक्टूबर को होने जा रही ग्रुप डी के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी है. Group C की बजाए ग्रुप डी के पेपर में परीक्षा केंद्र भी ज्यादा होंगे. हरियाणा कर्मचारी आयोग की जो टीमें जिलों में दौरा करने के लिए गई थी, वह वापस आ चुकी है. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि अब आयोग ने तीन कैटेगरी ए, बी और सी में परीक्षा केंद्र बांटे है.
ब्लॉक लेवल पर नहीं बनाया जाएगा कोई भी एग्जाम सेंटर
अबकी बार Block स्तर पर कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा , क्योंकि यह शहर से दूर होता है और वहां तक आना जाना काफी कठिन होता है. इससे परीक्षार्थी को काफी दिक्कतें होती है. इसके साथ ही तंग गलियों में भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे. जिन Centers में इस प्रकार की समस्या होगी, उनको ग्रुप सी में डाल दिया जाएगा. यानी यहां परीक्षा नहीं होगी तथा परीक्षा का आयोजन सिर्फ ग्रुप ए और बी में किया जाएगा.
19 जिलों में हो सकता है परीक्षा का आयोजन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जब पिछली बार ग्रुप सी का पेपर लिया था, उस वक़्त पंचकूला और चंडीगढ़ में कम सेंटर बनाए गए थे. चूंकि दोनों जगह स्कूलों में परीक्षा केंद्र बन सकते हैं, ऐसे में आयोग ने फैसला लिया है कि इन शहरों में पिछली बार से दोगुनी संख्या में सेंटर होंगे. इन सेंटरों की Details एकत्रित की जा रही है और शीघ्र ही यह डिटेल एनटीए को भेजी जाएगी. ताकि ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थी पंचकूला या चंडीगढ़ में परीक्षा दे सकें. अब तक 17 जिलों में यह परीक्षा होती थी, पर अबकी बार 19 जिलों में परीक्षा हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि लगभग 11.50 परीक्षार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे.