ज्योतिष

यदि आपको भी दिखे ये तीन लक्षण, तो समझो शुरू होने वाला है शनि देव का कहर

नई दिल्ली :- पहला अशुभ लक्षण , शनि व्यक्ति की निर्णय-शक्ति को क्षीण कर देता है, जिसके फलस्वरूप जातक को हर क्षेत्र में धन-हानि, मान-हानि तथा अन्य कष्टों से प्रताड़ित होना पड़ता है, यह सबसे बड़ा दोष है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

shani dev 2

दूसरा अशुभ लक्षणः घर में अकारण कलह, लड़ाई-झगड़े बढ़ जाते हैं।
तीसरा अशुभ लक्षणः लंबी बीमारी देता है ।

शनि के अन्य अशुभ फल

  • नौकरी का अचानक छूट जाना या अचानक गलत जगह स्थानान्तरण होना, निलम्बन होना अथवा नौकरी में दंड, चार्जशीट आदि का मिलना, जांच होना, गबन आदि के केस लग जाना जिसके कारण परेशानी झेलनी पड़े।
  • आकस्मिक दुर्घटना हो जाए अथवा अचानक कोई गम्भीर रोग हो जाए और दवाओं के लेने पर भी आराम न मिले।
  • हड्डी टूटना और पैर में लगातार चोटें आना।
  • बिना किसी कारण के ही लोग आपके विरोधी बनने लगें।
  • पार्टनरों द्वारा अचानक धोखा मिले, मित्र शत्रु हो जाये और रक्षक ही भक्षक बन जाये।
  • निरन्तर हर कार्य में व्यवधान आने लगे।
  • समाज में अपयश और झूठे आरोप लगें तथा प्रतिष्ठा को कलंक लगने की नौबत आ जाये।
  • अचानक मुकदमेबाजी में फंस जाना।
  • ऐसा कोई निर्णय ले लेना, जो जीवन को गलत दिशा में मोड़ दे।
  • आमदनी से ज्यादा खर्चा अर्थात् व्यय की अधिकता, घर में पैसों का न टिकना तथा ऋणग्रस्त हो जाना।
  • पति-पत्नी में बराबर लड़ाई होती हो और तलाक की नौबत आ जाये।
  • बिना कारण क्रोध आता हो, लड़ने की भावना बनी रहती हो, चिड़चिड़ापन हमेशा रहे, तो समझना चाहिए कि सिर पर शनि का दबाव है।
  • जब हाथ का रंग काला हो जाए अथवा हाथ की समस्त रेखाएं कालिमायुक्त हो जाएं, विशेषकर भाग्य रेखा पर कालिमा हो।
  • हाथ की सबसे बड़ी उंगली, जिसे शनि की उंगली कहते हैं, काली हो जाए।
  • शनि की उंगली के पोर सूखकर टेड़ी हो जाए।
  • सब कुछ प्राप्त होने के बाद भी जीवन शून्य-सा लगे।
  • अच्छे खासे-चलते हुए व्यापार में अचानक घाटा हो जाए और पूरी बुद्धि लगाने के बाद भी सफलता न मिले।
  • बच्चा अच्छा-खासा पढ़ रहा हो और बीच में पढ़ाई से मन हट जाए और पढ़ाई छोड़ दे।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे