IND PAK News: भारत की एयरस्ट्राइक से तिलमिलाए PAK पीएम शहबाज, बोले “इसका जवाब देंगे”
नई दिल्ली, IND PAK News :- भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर कहा कि भारत ने पाकिस्तान की धरती पर पांच जगह “कायराना हमला” किया है। शहबाज शरीफ ने यह भी लिखा कि पाकिस्तान को इस थोपे गए युद्ध का पूरा और मजबूत जवाब देने का हक है, और जवाब दिया जा रहा है।
पाकिस्तान की सेना और जनता एकजुट
प्रधानमंत्री शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना और आम जनता पूरी तरह एकजुट हैं और देश का मनोबल ऊंचा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान दुश्मन के नापाक इरादों को कभी भी सफल नहीं होने देगा और उससे निपटना अच्छे से जानता है।
भारतीय एयरस्ट्राइक का मकसद: आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई
भारतीय सेना ने यह एयरस्ट्राइक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की थी। रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह हमला पड़ोसी देश से झगड़ा करने के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ आतंकी ठिकानों को खत्म करने के उद्देश्य से किया गया था।
रक्षा मंत्रालय का आधिकारिक बयान
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि,
“थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की। इसमें पाकिस्तान और पीओके में स्थित उन आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था।”
यह भी बताया गया कि भारत ने बहुत सोच-समझकर और संयम से टारगेट चुने हैं ताकि सिर्फ आतंकी संगठनों को नुकसान हो और आम नागरिकों या सेना पर असर न पड़े।