IND vs ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका, लॉर्ड्स टेस्ट का ‘हीरो’ शोएब बशीर पूरी सीरीज से बाहर
नई दिल्ली :- इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए बेहद रोमांचक टेस्ट मुकाबले में भारत को 22 रन से शिकस्त दी और इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। हालांकि इस जीत के बाद इंग्लैंड को एक बड़ा झटका भी लगा है। मैच के हीरो रहे ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) अब सीरीज के बाकी मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे। बशीर को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान बाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, जिसकी वजह से वे पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। 21 वर्षीय बशीर को इस सप्ताह सर्जरी करानी होगी।
आखिरी विकेट लेकर दिलाई थी जीत
शोएब बशीर ने भारत की दूसरी पारी में आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत पर मुहर लगाई थी। उन्होंने मोहम्मद सिराज को बोल्ड किया और इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताया कि वे जल्द ही बशीर के विकल्प की घोषणा करेंगे।
जडेजा के शॉट से लगी चोट
तीसरे दिन जब भारत बल्लेबाजी कर रहा था, तब रवींद्र जडेजा के एक तेज शॉट को रोकने की कोशिश में बशीर की उंगली चोटिल हो गई। यही चोट बाद में फ्रैक्चर में बदल गई, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। बशीर ने भारत की दूसरी पारी में सिर्फ 5.5 ओवर डाले, लेकिन वह आखिरी विकेट लेकर मैन ऑफ द मोमेंट बन गए।
भारत की दूसरी पारी 170 पर सिमटी
193 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 170 रन पर ढेर हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने 22 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। अब सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा।
ECB का आधिकारिक बयान
“शोएब बशीर को बाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है। वह भारत के खिलाफ बाकी टेस्ट मैचों से बाहर रहेंगे और इस सप्ताह उनकी सर्जरी की जाएगी। इंग्लैंड चौथे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा जल्द करेगा।”
क्या होगा अगला कदम?
बशीर की गैरहाज़िरी इंग्लैंड के स्पिन अटैक को कमजोर कर सकती है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि इंग्लैंड की टीम चौथे टेस्ट के लिए किस स्पिनर को टीम में शामिल करती है।