पाकिस्तान में 100 KM अंदर तक भारत का तांडव, एयर स्ट्राइक से पाक की पतलून हुई गीली
नई दिल्ली :- भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। यह तीनों सेनाओं – थलसेना, वायुसेना और नौसेना – का संयुक्त अभियान था। इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया।

RAW की सटीक जानकारी के बाद हमला
भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने पहले इन सभी ठिकानों की पहचान की थी। पूरी तैयारी और सटीक योजना के साथ यह हमला किया गया। भारत ने खास ध्यान रखा कि केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जाए, किसी पाकिस्तानी सैन्य संस्थान को नुकसान न हो।
किन-किन ठिकानों पर हुआ हमला?
भारत ने निम्न 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया:
-
बहावलपुर – जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, इंटरनेशनल बॉर्डर से 100 किमी दूर
-
मुरीदके – लश्कर-ए-तैयबा का शिविर, 30 किमी दूर
-
गुलपुर – पुंछ-राजौरी सेक्टर में, 35 किमी दूर
-
सवाई लश्कर कैंप – पीओके के तंगधार सेक्टर में, 30 किमी अंदर
-
बिलाल कैंप – जैश का लॉन्चपैड
-
कोटली – लश्कर का बड़ा शिविर, एलओसी से 15 किमी दूर
-
बरनाला कैंप – एलओसी से 10 किमी दूर
-
सरजाल कैंप – सांबा-कठुआ के पास, इंटरनेशनल बॉर्डर से 8 किमी
-
मेहमूना कैंप – हिज्बुल मुजाहिदीन का केंद्र, सियालकोट के पास, 15 किमी दूर
भारत ने संयम से चुने लक्ष्य: रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि यह हमला गैर-उकसावे वाला था। भारत ने सिर्फ उन्हीं स्थानों को निशाना बनाया, जहां से आतंकवाद की योजना बनाई जा रही थी। किसी पाकिस्तानी सेना के ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने 6 जगहों पर 24 हमले किए हैं, जिसमें 8 लोगों की मौत और 33 लोग घायल हुए हैं। भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और उसने LoC पर सीजफायर का उल्लंघन शुरू कर दिया है। 6-7 मई की रात को जम्मू-कश्मीर में LOC और बॉर्डर पर पाक सेना ने गोलीबारी और गोलाबारी की, जिसमें 3 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। भारतीय सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया।