ज्योतिष

Jyotish: घर में इन 5 चीजों का दिखना होता है बेहद शुभ, समझ ले शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन

ज्योतिष डेस्क :- मनुष्य के जीवन में दुख और सुख आते रहते हैं, प्राचीन समय से ही देखा जा रहा है कि जब भी मनुष्य के जीवन में कुछ अच्छा या बुरा होता है तो उसे पहले से ही कुछ संकेत मिलने लग जातेे है (Jyotish Tips). वहीं जब किसी व्यक्ति के पास लक्ष्मी जी आनी होती है तो इससे पहले भी मनुष्य को कुछ शुभ संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं यदि व्यक्ति समय से इन संकेतों को पहचान लेता है तो जीवन में आने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. आइए जानते हैं घर में लक्ष्मी आने से पहले क्या- क्या संकेत मिलते है.

ghar pooja mandir

पक्षियों का घोंसला और हथेली में खुजली होना  

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी केवल उन्हीं घरों में विराजमान रहती है जहां का वातावरण साफ- सुथरा और सकारात्मक होता है. इसके अलावा यदि House के आंगन के पेड़ पर या मकान की छत के छज्जे पर किसी भी पक्षी जैसी चिड़िया, कबूतर, Parrot आदि का घोंसला दिख जाए तो यह भी एक तरह से मां लक्ष्मी के आने का संकेत माना जाता है. इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति के हाथ की Left हथेली पर खुजली हो तो इसका मतलब है आपके पास जल्दी पैसा आने वाला है.

घर में काली चीटियों का आना

वैसे तो सामान्यता सभी के घरों में चीटियां देखने को मिल ही जाती है. वहीं अगर ज्योतिष शास्त्र की माने तो किसी घर में एक साथ काली चीटियों का झुंड दिखाई दे तो यह भी आपके घर में मां लक्ष्मी के आने का संकेत है. वहीं अगर चीटियां खाने की चीजों के पास दिखाई दे तो भी इसे शुभ संकेत माना गया है. शास्त्रों में कहा जाता है कि काली चीटियां मां लक्ष्मी के आने का संकेत देती है.

छिपकलियों का दिखना

वैसे तो आजकल सभी घरों में छिपकलिया देखने को मिल जाती हैं. कुछ लोगो को छिपकलियों से डरते हुए देखा जाता है तो वहीं कुछ लोग छिपकली को भगाते हुए दिखाई देते हैं. अगर घर में छिपकली दिखाई देती है तो घबराने की जरूरत नहीं है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में एक साथ 3 छिपकलियों का दिखाई देना शुभ संकेत माना जाता है. इसके अलावा हिंदू धर्म में शंख को पवित्र और पूजनीय माना जाता है. यदि घर में शंख को एक निश्चित जगह पर रखा जाए तो इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. साथ ही अगर सुबह के समय उठते ही शंख की आवाज सुनाई दे तो यह भी एक शुभ संकेत है.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे