मनोरंजन

18 साल की हुई करिश्मा की लाडली, मां से ज्यादा खूबसूरत और बोल्ड हैं समायरा

मनोरंजन :- बॉलीवुड Industry में मेहनत और दमदार अदाकारी से अपना नाम कमा चुकी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की लाडली बेटी समायरा का कल18वां जन्मदिन था. समायरा खूबसूरती के मामले में अपनी मां करिश्मा और मौसी कैटरीना को टक्कर देती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने दमदार अदाकारी के साथ- साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं. खूबसूरती की बात करें तो करिश्मा की बेटी भी करिश्मा की तरह किसी से कम नहीं है.

karishma kapoor daughter

करिश्मा की बेटी ने बनाया 18वां जन्मदिन

करिश्मा की बेटी समायरा आज अपना 18वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. करिश्मा की बेटी अब बड़ी हो गई है. समायरा के जन्मदिन पर उनके मौसी करीना ने भी उन्हें काफी सारी बधाइयां दी है. समायरा अपनी मौसी के साथ काफी करीब हैं और करीना भी अपनी बहन की बेटी से बेहद प्यार करती हैं.

तलाक के बाद अपनी मां के साथ रहती थी समायरा

करिश्मा और उनके पति का तलाक हो चुका है. तलाक के बाद समायरा अपनी मां के साथ ही रहती हैं. करिश्मा ने हीं अपनी बेटी को पाल पोस कर बड़ा किया है. हालांकि बीते कुछ सालों में समायरा के अंदर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. समायरा अब पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं करिश्मा की बेटी

समायरा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं. उनकी यही तस्वीरें अक्सर उनकी बोल्डनेस का सबूत पेश करती हैं. करिश्मा की बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो जाती है. समायरा की एक झलक पाने के लिए समायरा के फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं.

अपने पिता से भी काफी Close है समायरा

समायरा कपूर का जन्म 18 मार्च 2005 को मुंबई में हुआ था. माता-पिता के तलाक के समय वह केवल 11 साल की थी. समायरा अपनी मां के साथ साथ अपने पापा संजय कपूर के साथ भी काफी Close हैं. समायरा अक्सर अपने पिता के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

कपूर खानदान की पांचवी पीढ़ी की बच्ची है समायरा

करिश्मा की लाडली समायरा, कपूर खानदान की पांचवी पीढ़ी की बच्ची है. करिश्मा अपनी बेटी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं. करिश्मा कपूर की तरह समायरा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों को Social Media पर शेयर करती हैं.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे