गुरुग्राम न्यूज़योजना

Scheme: हरियाणा में शुरू हुई “मेरा बिल मेरा अधिकार” योजना, उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे 30 करोड़ के इनाम

गुरुग्राम :- शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेक्टर 44 में स्थित अपैरल हाउस में गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू होने की छठी वर्षगांठ के अवसर पर GST डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला शिरकत करने पहुंचे. लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि हरियाणा में ‘मेरा Bill मेरा अधिकार’ Scheme शुरू की गई है. यह योजना हरियाणा सहित अन्य पांच राज्यों में शुरू की गई है.

dushant chautala

हरियाणा में शुरू हुई मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग के मंत्री और हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में “मेरा Bill मेरा अधिकार” योजना शुरू की गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य करदाताओं को प्रोत्साहित करना है. इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को खरीदारी के समय Bill लेना होगा और वह Bill पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इसके बाद क्रॉप्स फंड से ड्रा ऑफ लॉट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को 30 करोड़ के इनाम दिए जाएंगे.

वन नेशन वन टैक्स के तहत लागू किया गया था GST

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि देश की कर प्रणाली को सरल बनाने और इंस्पेक्ट्री राज को खत्म करने के लिए GST व्यवस्था काफी बेहतरीन Option है. वर्तमान समय में GST की सहायता से राजस्व 64,000 करोड रुपए से बढ़कर 1.50 लाख करोड रुपए तक पहुंच गया है. हरियाणा की जनसंख्या देश की जनसंख्या का 2% हिस्सा है, परंतु हरियाणा देश में 6 फ़ीसदी तक Tax भर रहा है. सरकार राजस्व को 2.5 करोड़ रुपए तक बढ़ाने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार GST में कुछ नए क्षेत्रों को शामिल करने की योजना बना रही है. हरियाणा के उत्पाद एवं कराधान विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह कल्याण ने बताया कि वन नेशन वन Tax के उद्देश्य से GST लागू किया गया था. GST का अर्थव्यवस्था पर कई गुणा प्रभाव पड़ा है.

हरियाणा में स्थापित किए जा रहे बड़े उद्योग  

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने बताया कि आज के समय में बहुत सारे उद्योग ऐसे हैं जो प्रदेश से बाहर नहीं जा रहे. सोनीपत के खरखौदा में स्थित मारुति कंपनी ने आज करीब 900 एकड़ क्षेत्र में 11000 करोड़ रूपये का निवेश किया है. इसके अलावा मोबाइल, लैपटॉप की बैटरी बनाने वाली ATL कंपनी ने रोजका मेव में करीब 180 एकड़ में अपना प्लांट स्थापित किया है. इसके अलावा आदित्य बिरला ग्रुप पानीपत में पेंट कंपनी स्थापित करने जा रही है. गुरुग्राम के पातली हाजीपुर में Flipkart कंपनी का एशिया का सबसे बड़ा सात मंजिला लॉजिस्टिक Hub स्थापित किया जा रहा है.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे