नई दिल्लीलाइफस्टाइल

Mukesh Ambani Family Holi: ऐसे होली खेलता है देश का सबसे अमीर परिवार, देखे मुकेश अंबानी फैमिली की ‘फूलों वाली होली’

नई दिल्ली :- देश के प्रत्येक कोने में आमतौर पर होली का त्यौहार रंगों और पानी के साथ मनाया जाता है. जबकि भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपनी Family के साथ फूलों वाली होली मनाई. फूलों के साथ होली मनाते हुए मुकेश अंबानी और उनके घरवालों की कुछ फोटो सोशल Media पर खूब वायरल हो रही है. प्रत्येक वर्ष अंबानी के घर मनाए जाने वाला Holi का जश्न देखने लायक होता है.mukesh ambani family holi calibration

होली का यह उत्सव घर पर किया हॉस्ट 

बता दें कि हाल ही में मुकेश अंबानी की अपने घरवालों के साथ फूलों की Holi मनाते हुए कुछ पुरानी तस्वीरें मिली हैं, जिन्हे आज हम आपके साथ साझा करेंगे. Holi के अवसर पर भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर पर ही फूलों की होली होस्ट की गई थी. इस पार्टी की Picture’s में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और बेटा अनंत अंबानी सभी एक साथ मिलकर Enjoy करते नजर आ रहे है.

फूलों के साथ खेली होली 

तस्वीरों में साफ- साफ नजर आ रहा है कि अंबानी परिवार ने फूलों के साथ होली खेलते हुए कितना एन्जॉय कर रहे हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे कृष्ण की मूर्ति के ऊपर फूलों की बरसात की जा रही थी. अंबानी Family ने अपने साथ कृष्ण भगवान की मूर्ति को भी फूलो से सजाया हुआ है. बिना बरसाना गए ही अंबानी परिवार में अपने घर पर ही बरसाना वाली होली के जैसे ही घर पर पूरा एन्जॉय किया. इन Pictures में अंबानी परिवार के अलावा श्लोका मेहता, मुकेश अंबानी और अंबानी परिवार के कुछ रिश्तेदार भी नजर आ रहे है. वही नीता अंबानी फूलों की होली को Enjoy करती हुई काफी खूबसूरत लग रही थी.

गिले- शिकवे भुलाकर लगाएं एक दूसरे को रंग

आमतौर पर वृंदावन और देश के सभी हिस्सों में होली रंगों के साथ मनाई जाती है. परंतु अंबानी परिवार की फूलों की होली देखकर उनके फैन्स उनकी फूलो वाली Holi को काफी पसंद कर रहे हैं. होली एक ऐसा त्यौहार है, जिस दिन सभी लोग आपसी गिले- शिकवे भुलाकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं. इसलिए आप भी अपनी Family और अपने दोस्तों के साथ सभी गीले शिकवे भुलाकर होली का त्योहार मनाएं.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे