Maruti Suzuki Brezza: सिर्फ 8 लाख की इस SUV ने सबको चटाई धूल, धड़ाधड़ खरीद रहे है ग्राहक
नई दिल्ली, Maruti Suzuki Brezza :- पिछले महीने यानी जुलाई में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की रही। इसने टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO, स्कोडा कायलाक, मारुति फ्रॉन्क्स, टाटा पंच, हुंडई एक्सटर और टोयोटा टाइगर जैसी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं जुलाई में टॉप 10 कॉम्पैक्ट SUVs की बिक्री के आंकड़े—
1. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा
जुलाई में ब्रेज़ा की 14,065 यूनिट बिकीं। हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 4% कम है, जब जुलाई 2024 में 14,676 यूनिट बिकी थीं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹8.69 लाख है और यह पेट्रोल के साथ CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है।
2. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स
फ्रॉन्क्स की जुलाई में 12,872 यूनिट बिकीं। बिक्री में साल-दर-साल 18% की गिरावट देखी गई। पिछले साल जुलाई में इसकी 10,925 यूनिट बिकी थीं।
3. टाटा नेक्सॉन
नेक्सॉन को जुलाई में 12,825 ग्राहकों ने खरीदा। यह पिछले साल जुलाई 2024 की तुलना में 8% कम है, जब 13,902 यूनिट बिकी थीं।
4. टाटा पंच
पंच की जुलाई में 10,785 यूनिट बिकीं। इसकी बिक्री में सालाना 33% की भारी गिरावट दर्ज की गई, जबकि जुलाई 2024 में 16,121 यूनिट बिकी थीं।
5. हुंडई वेन्यू
वेन्यू की जुलाई में 8,054 यूनिट बिकीं, जो पिछले साल की 8,840 यूनिट के मुकाबले 9% कम है।
8. हुंडई एक्सटर
एक्सटर ने जुलाई में 5,075 यूनिट की बिक्री दर्ज की। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 16% कम है, जब 6,037 यूनिट बिकी थीं।
9. स्कोडा कायलाक
कायलाक ने जुलाई में 3,377 यूनिट बेचीं।
10. टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइगर
टाइगर की जुलाई में 1,687 यूनिट बिकीं, जो पिछले साल के 2,640 यूनिट की तुलना में 36% कम हैं।